महासमुन्द

खरोरा में खुला पुलिस सहायता केंद्र
08-Jul-2022 4:13 PM
खरोरा में खुला पुलिस सहायता केंद्र

महासमुंद, 8 जुलाई। शहर से लगे ग्राम खरोरा में पुलिस विभाग ने पुलिस सहायता केंद्र खोला है। यहां एक प्रधान आरक्षक की तैनाती की गई है, जो सुबह व शाम तैनात रहते हैं। शहर की पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो इसलिए पुलिस अधीक्षक ने जरूरत के हिसाब से पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया है। उक्त केंद्र में थाना प्रभारी का नंबर भी अंकित है। इस तरह कोतवाली पुलिस के अंडर में अब चार सहायता केंद्र हो गए हैं। इनमें से तीन शहर के आसपास हंै और एक केंद्र ग्राम घोड़ारी में है।

कोतवाली प्रभारी सिदे्श्वर प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम खरोरा में दो-तीन महीने पूर्व सहायता केंद्र खोला गया है। गांव के तालाब के पास शहीद उद्यान है। रात में तालाब व शहीद उद्यान के आसपास शराब पीने वालों की भीड़ लग जाती थी। इससे रात में क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था और गंदगी पसर रही थी। गांव वालों ने इसकी शिकायत की थी और सहायता केंद्र की मांग की थी।

उनकी मांग पर पंचायत द्वारा बनाए गए भवन में केंद्र संचालन किया जा रहा है। केंद्र खुलने से वहां शराबखोरी बंद हो गई है। यहां एक प्रधान आरक्षक तैनात रहता है।  शहर में तीन व 10 किमी दूर स्थित ग्राम घोड़ारी में एक सहायता केंद्र है। आसपास के क्षेत्र में लोगों को सहायता के लिए ये केंद्र खोला गया है ताकि आपराधिक तत्व के लोग अपराध करने से डरें। शहर का पहला सहायता केंद्र नयापारा शिव चौक में है। दूसरा बस स्टैंड में है। तीसरा ग्राम घोड़ारी फोनलेन ब्रीज के नीचे स्थित है। चौथा केंद्र खरोरा में खुला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news