महासमुन्द

चोरी की मोबाइल बेचने वाले दो युवक पकड़ाए
12-Jul-2022 3:01 PM
चोरी की मोबाइल बेचने वाले दो युवक  पकड़ाए

5 मोबाइल, 27 हजार नगद व कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 जुलाई।
चोरी की मोबाइल बेचने वाले दो युवक को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक मोबाइल बेचने के लिए सरायपाली क्षेत्र में ग्राहक तलाश रहे थे। रविवार रात पेट्रोलिंग पार्टी ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़े गए दोनों युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों भंवरपुर क्षेत्र में बिना नंबर की कार में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 नग मोबाइल, 27 हजार कैश व कार को जब्त कर मामला दर्ज किया है।

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि रविवार रात थाना की पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग के बिना नंबर की गाड़ी में चोरी के मोबाइल बेचने ग्राहक के तलाश रहे हैं। सूचना पर टीम घटना स्थल पर पहुंची और आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ शुरू किया। इस दौरान गोलमोल जवाब देने पर ग्राम गिरवर थाना समोदा जिला सागर मध्य प्रदेश निवासी शंकर राय व गोविंद कुर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी भंवरपुर क्षेत्र में मोबाइल बेचने के लिए फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने एक ग्रामीण से मोबाइल खरीदने की बात पूछी। इस पर ग्रामीण को शक हुआ। उसने तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और घेराबंदी कर पकड़ा। थाना प्रभारी ने बताया है कि दोनों आरोपयिों ने अभी तक चोरी करना कबूल नहीं है। आरोपियों ने बताया कि वे पुरी गए थे। वहां से वापस लौटकर मध्यप्रदेश जा रहे थे। उनके पास से बरामद मोबाइल भी वहीं से लेकर आए हैं। आरोपी मोबाइल को पुरी में मिलना बता रहे हैं जबकि कार के बारे में गोलमोल जवाब दे रहे हें। उनके पास कार के कागजात भी नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि कार के संबंध में जांच चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news