महासमुन्द

बसों में यात्रियों से मनमाना किराया, कार्रवाई नहीं
12-Jul-2022 3:13 PM
बसों में यात्रियों से मनमाना किराया, कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 12 जुलाई। 
रायपुर से सराईपाली मार्ग पर चलने वाली निजी बसों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करना अब भी जारी है। बस कंडक्टर अवैध वसूली कर इतने उत्साहित है कि वे यात्रियों को सीधे मंत्री से शिकायत करने की सलाह देते है। इस सम्बंध में खबर प्रकाशन के अलावा शिकायतों पर भी कार्यवाही नहीं होती, लिहाजा इससे स्पस्ट है कि इस मार्ग के बस ऑपरेटर उच्च स्तर से सेटिंग कर अवैध वसूली कर रहे है।
मंगलवार को आम यात्रियों की शिकायत पर सराईपाली से रायपुर जाने वाली किरण ट्रेवल्स में बैठ कर ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने स्वयम रियल्टी टेस्ट किया।

बस क्रमांक 3177 के परिचालक ने झलप जाने वाले यात्रियों से 40-40 रुपये वसूले, तुमगांव जाने वालों से 100 एवं पिथौरा से रायपुर के 150 रुपये वसूले गए। बस कंडक्टर से इस ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता से अत्यधिक किराया बगैर टिकट के ही वसूलने की बात पर उसने बकायदा पिथौरा से रायपुर की टिकट 150 रुपये काट कर दी, परन्तु अन्य किसी भी यात्री को टिकट नहीं दी, बल्कि एक टैक्सी की तरह किराया वसूला कंडक्टर ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए यह भी कहा कि आरटीओ हमारा क्या बिगाड़ सकता है, आप परिवहन मंत्री से भी शिकायत कर के देख लो। इतने दिनों से बस चला रहे है। आप खुद सोचो बगैर सेटिंग के चल सकती है क्या।  

बहरहाल शासन द्वारा निर्धारित यात्री बसों के किराए से डेढ़ से दोगुना वसूली करने वाले बस ऑपरेटर इस बात से निश्चित है कि उन्हें कोई नियमानुसार किराया लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। बस उनकी है किराया भी वहीं तय करेंगे।
क्षेत्र के यात्री लगातार परिवहन विभाग को पत्र एवम मीडिया के माध्यम से निजी बस संचालको की मनमानी जिसमें शासन द्वारा निर्धारित किराए से डेढ़ गुना वसूली एवम दोपहर के बाद बस स्टैंड से दो किलोमीटर दूर ही यात्रियों को उतारने की शिकायत की जाती रही है। परन्तु कभी भी इन बसों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से लोग सरकारी कार्यशैली से निराश है, अब मुख्यमंत्री के पिथौरा भेंट मुलाकात दौरे में आरटीओ एवम परिवहन मंत्री के विरुद्ध शिकायत कर निजी बसों की मनमानी के बारे में जानकारी देंगे।

आरटीओ का मोबाइल बन्द
उक्त मामले में आरटीओ महासमुन्द आर के ध्रुव के मोबाइल पर लगातार संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, परन्तु श्री ध्रुव का मोबाइल बन्द मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news