महासमुन्द

हरेली के दिन स्कूलों में गेड़ी डे प्रतियोगिता, बच्चे अपने घर से गेड़ी बनाकर लाएंगे
12-Jul-2022 5:41 PM
हरेली के दिन स्कूलों में गेड़ी डे प्रतियोगिता, बच्चे अपने घर से गेड़ी बनाकर लाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 12 जुलाई। छग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस बार हरेली त्योहार को इस साल स्कूलों में गेड़ी डे प्रतियोगिता के रूप में मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए विशेष आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि स्कूलों में इस दिन गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए बच्चे अपने घर से गेड़ी बनाकर लाएंगे। आदेश पहुंचते ही गेड़ी डे मनाने के लिए स्कूल स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन का कहना है कि गेड़ी डे मनाने के लिए विभाग से पत्र मिला है। इस संबंध में जल्द ही बैठक लेकर पर्व मनाने के लिए तैयारियां की जाएगी। इस दिशा में निर्देश जारी जल्द ही किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले तीन सालों से हरेली  त्योहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस पर्व को पहले लोग घरों में मनाते थे, लेकिन अब इसे गोठान सहित अन्य जगहों पर मनाया जा रहा है।

यह छग का पारंपरिक त्योहार है। प्रतियोगिता में भाग लेकर उच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यह आयोजन जिला, ब्लॉक सहित स्कूल स्तर पर होगा। शहर सहित ग्रामीण अंचलों की स्कूलों में स्कूली बच्चों को गेड़ी डे पर्व मनाने

के बारे में बताया जाएगा। इस पर्व में होने वाले गेड़ी डांस व दौड़ प्रतियोगिता होने के संबंध में जानकारी देंगे। वे गेड़ी स्वयं अपने घर से बनाकर लाएंगे। हालांकि गेड़ी बनाने के लिए बच्चों को एक-दो दिन पहले ही सभी स्कूलों में सिखाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news