राजनांदगांव

ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं होने से भडक़े सीएस, कहा- मरीजों की भर्ती बंद कर देंगे
13-Jul-2022 3:30 PM
ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं होने से भडक़े सीएस, कहा- मरीजों की भर्ती बंद कर देंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
शहर के बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल के लिए मानसूनी बारिश आफत लेकर परेशानी खड़ी कर रहा है। हर साल मानसूनी बरसात  में अस्पताल घंटो टापू में तब्दील होता है। पिछले 25 साल से ड्रेनेज सिस्टम में सुधार नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन बरसाती पानी की निकासी की समस्या के लिए उचित उपाय नहीं ढूंढ पाया है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन नगर निगम प्रशासन को दोषी ठहरा रहा है।

कल हुई बारिश के कारण घंटो जिला अस्पताल  का भवन और परिसर पानी में डूबा रहा। इस तेज बरसात के चलते मरीज और परिजन पानी कम होने के इंतजार में घंटो खड़े रहे। मरीजों के लिए बरसात का सीजन आफत जैसा साबित हो रहा है।
इधर मरीजों की हालत देखकर अस्पताल के सीएस डॉ. केके जैन ने नगर निगम को दोषी ठहराते हुए ड्रेनेज सिस्टम में  सुधार नहीं लाने के लिए अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सीएस ने टापू बन रहे जिला अस्पताल में  बरसात के दौरान नए मरीजों के दाखिल नहीं करने की चेतावनी दी है। सीएस का कहना है कि अस्पताल परिसर के इर्द-गिर्द लगातार नई बिल्डिंग और निर्माण कार्य होने से बरसाती पानी का उचित निकासी नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते हर साल अस्पताल टापू में बदल जाता है।

मरीज होते रहे परेशान
मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश से जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजनों ने  बरसाती पानी के उचित निकासी नहीं होने को लेकर समस्याएं बताई। पाटेकोहरा निवासी मरीज नारद सूर्यवंशी का कहना है कि यहां उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने से बरसाती पानी अस्पताल परिसर में प्रवेश करने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की। साथ ही अस्पताल स्टॉफ को भी परिसर में बरसाती व गंदे पानी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अस्पताल कालोनी के रहवासी हुए परेशान
मंगलवार देर शाम को तेज गर्जना और बिजली चमकने के बीच हुए बरसात से जिला अस्पताल परिसर  के कालोनियों में भी पानी भरने से रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कालोनी में रहने वाले लोगों के घरों के भीतर बरसाती पानी और गंदे पानी के प्रवेश से कीड़े-मकोड़े व गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां के रहवासियों ने नालियों और नालों का उचित सफाई बंदोबस्त करने की मांग की। कालोनी के रहवासियों ने उक्त वार्ड के पार्षद से इस कालोनी की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की।

चलती रही बिजली की आंख मिचौली का खेल
मंगलवार को तेज बारिश के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली की आंख मिचौली का खेल चलता रहा है। कुछ इलाकों में बिजली कुछ घंटो में ही लौट आई तो कुछ इलाकों में लोग अंधेरे के बीच रात काटने मजबूर हो गए। इधर निचली बस्तियों में बरसाती पानी घरों में घुसने से परेशानियों का सामना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news