राजनांदगांव

शराब पीने-पिलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई
13-Jul-2022 3:31 PM
शराब पीने-पिलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
निजात अभियान के तहत चिखली चौकी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व पीने-पिलाने वालों पर कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोलासिंह राजपूत एवं थाना स्टाफ के चौकी चिखली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं शराब पीने, पिलाने वालों के उपर अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त कर अलग-अलग जगहों में रेड कार्रवाई किया गया। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी अनिल पारधी 19 साल बोईरडीह के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रुपए तथा राजेन्द्र गेंड्रे 52 वर्ष ग्राम बोरी के कब्जे से 5 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कीमती 2 हजार रुपए को समक्ष गवाह के जब्त कर कब्जा में लिया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध दो प्रकरण धारा 34(ए)  आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं अवैध रूप से शराब पीने वालों को सुविधा मुहैया कराने वाले आरोपी प्रमोद टंडन  34 साल ग्राम बोरी के कब्जे से एक पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं सुकवारो पारधी 45 साल बोईरडीह  के कब्जे से एक पौवा देशी प्लेन एवं मेघनाथ टंडन 22 साल ग्राम बोरी के कब्जे से दो नग गोवा स्पेशल व्हीस्की को जब्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 36(सी) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले आरोपी चंद्रहास टंडन 22 साल ग्राम बोरी एवं नितेष बघेल 19 साल ग्राम बोरी के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news