महासमुन्द

गंभीर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें
13-Jul-2022 4:04 PM
गंभीर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें

नए एसपीने ली थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जुलाई।
कल नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके थाना क्षेत्रों की आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने सभी को निर्देश दिया की जो आदतन अपराधी हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें एवं अवैध शराब बिक्री, गांजा तस्करी, जुआ-सट्टा खेलने व खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करं। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलित थाने का आयोजन कर आम जनता के बीच जा कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें तथा सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मार्गों को कवर करते हुये सीसीटीव्ही कैमरा लगवाएं।

इस दौरान उन्होंने नवाचार, तुंहर पुलिस तुंहर दुआर के बैनर तले शिकायतों का त्वरित निकारण हेतु एक टीम तैयार करने, सभी थाना चौकियों में तत्काल ही पीडि़तों की समस्याओं का निराकरण करने, सायबर जागरूकता व यातायात जागरूकता हेतु विशेष अभियान अंजोर रथ चलाने, जिले के प्रत्येक गांव व सप्ताहिक बाजार में  जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने, नवाचार करते हुये पीडि़त क्षतिपूर्ति सेल व फैमली काउंसलिंग सेंटर की स्थापना करने कहा।

पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की है कि पुलिस कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके बच्चों के जन्म दिवस, शादी, शादी की  की सालगिरह पर एक दिवस का अवकाश देने की भी घोषणा की है और कहा है कि पुलिसकर्मी जिनके बच्चे स्कूल व कॉलेजो में पढ़ रहे हैं, उन बच्चों के उच्च शिक्षा, आवास, छात्रवृत्ति व उनके रोजगार हेतु भी बेहतर प्रयास की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर, अनु.अधि.पु.पिथौरा विनोद मिंज, अनु.अधि.पु.बागबहरा कपिल चंद्रा, अनु.अधि.पु. सरायपाली विकास पाटले, अनु.अधि.पु. महासमुंद  कल्पना वर्मा, डीएसपी यातायात राजेश देवांगन व जिलें के समस्त थाना, चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news