महासमुन्द

नैक ने बागबाहरा शासकीय महा. को बी ग्रेड प्रदान किया
13-Jul-2022 5:04 PM
नैक ने बागबाहरा शासकीय महा. को बी ग्रेड प्रदान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जुलाई
। नैक बेंगलुरु ने बागबाहरा के शासकीय महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया है।
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद;नैकद्ध का मुख्यालय बेंगलुरू में है, जो देशभर के विश्वविद्यालय व कॉलेज को पिछले पांच वर्षों के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड प्रदान किया जाता है। इसके लिए महाविद्यालय का पूरा स्टाफ विगत दो वर्षों से अथक मेहनत किया। महाविद्यालय को ग्रेड प्रदान करने के लिए 6 व 7 जुलाई को डॉ. मो. मुजामिल लखनऊ, डा. वाईव्ही ग्र्रामी रेड्डी तिरुपति व डॉ. स्मृति भोसले मुम्बई से नैक पीयर टीम के सदस्य के रूप महाविद्यालय का विजिट किया। महाविद्यालय को सीजीपी, 2.02 पॉइंट मिला। महाविद्यालय की इस उपलब्धि के लिए जनभागीदारी समिति, आईक्यूएसी व एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों ने स्टाफ के सभी सदस्यों को बधाई दी है। महाविद्यालय में इस उपलब्धि के लिए पौधरोपण कर खुशी जाहिर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीरेंद्र सिंह ठाकुर ने स्टाफ के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आगामी ग्रेडेशन में और अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news