राजनांदगांव

कलेक्टर ने की खाद भंडारण एवं वितरण की समीक्षा
14-Jul-2022 2:52 PM
कलेक्टर ने की खाद भंडारण एवं वितरण की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। खेती-किसानी के कार्यों में तेजी आई है। कलेक्टर डोमन सिंह ने खाद के भंडारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की आपूर्ति लगातार होते रहना चाहिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को खाद की दुकानों पर नजर रखने कहा। खाद की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। इसके लिए खाद के दुकानों पर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। किसानों को खेती-किसानी के समय में तकलीफ नहीं होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जिले में अभी वर्तमान में 54512.6 मिट्रिक टन खाद का भंडारण है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 49453.6 मिट्रिक टन खाद का भंडारण था। पिछले वर्ष इसी अवधि में 41818.1 मिट्रिक टन खाद का वितरण किया गया था। जबकि इस बार खाद का वितरण बढ़ा है और किसानों को अब तक 46422.6 मिट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। पिछले वर्ष जिले में इसी अवधि में यूरिया 18665.3 मिट्रिक टन था जबकि इस वर्ष यूरिया 30457.5 मिट्रिक टन है। पिछले वर्ष सुपर फास्फेट 6961.4 मिट्रिक टन था। जबकि इस वर्ष 11069 मिट्रिक टन है। अभी वर्तमान में डीएपी 8804.5 मिट्रिक टन, एनपीके 11.9 मिट्रिक टन, पोटाश 4161.6 मिट्रिक टन तथा अन्य खाद 8.2 मिट्रिक टन खाद का भंडारण है। सहकारी समितियों में धान, सोयाबीन एवं अन्य बीज 20891.20 क्ंिवटल का भंडारण है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल भंडारण 20824.10 क्ंिवटल बीज भंडारण था। अब तक 19020.18 क्ंिवटल बीज वितरण किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news