महासमुन्द

बृजराज स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन, शाला नायक पंकज प्रधानमंत्री बने
17-Jul-2022 6:08 PM
बृजराज स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन, शाला नायक पंकज प्रधानमंत्री बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 17 जुलाई। शासकीय बृजराज अंग्रेजी माध्यम उच्च प्राथमिक शाला महासमुंद में शनिवार को बाल कैबिनेट का गठन किया गया। शाला में बच्चों को सहसंज्ञानात्मक शिक्षा के रूप में गतिविधी के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान की प्रक्रिया के प्रयोग के साथ समझाने के लिए नवाचार करते हुए शिक्षक नरेश साहू के निर्देशन में मतदान प्रक्रिया कर बाल केबिनेट का गठन किया गया। इसमें चुनाव में अपनाई जाने वाली प्रत्येक प्रक्रिया जैसे नामांकन, नाम वापसी, प्रचार प्रसार, घोषणा प्रत्र पठन करना आदि को पूरा कराया गया।

इस चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आबंटन व मतपत्र तैयार किया गया और प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया। अंत में मतपेटी का सिलिंग व दूसरे दिन गणना उम्मीदवार के एजेंट के सामने किया गया। इस प्रक्रिया से बच्चे चुनाव प्रक्रिया को प्रयोगात्मक रूप से समझा और मतपत्र, मतपेटी आदि शब्दों से परिचित हुए।

कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शाला की शिक्षिका जमुना साहू, सोनल साहू, स्वाति चंद्राकर, पुष्पांजली नेटी ने मतदान अधिकारी की भूमिका निभाई। बाल केबिनेट में प्रधानमंत्री के रूप में शाला नायक पंकज पटेल, ज्योति ध्रुव और कक्षा 6 वीं कक्षा नायक चिराक यदु, अनन्या बोटकेवार, कक्षा7 वीं नायक करन यादव, सोनल सोनवानी, कक्षा 8 वीं नायक मेघा चंद्राकर, अंशुल आवड़े का चयन हुआ।

चयनित छात्र-छात्राओं को शाला की प्रधान पाठक विजयलक्ष्मी चंद्राकर ने उनकी जिम्मेदारियों को बताते हुए शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news