महासमुन्द

बारिश के बीच रात तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी
18-Jul-2022 2:55 PM
बारिश के बीच रात तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी

महासमुंद, 18 जुलाई। रातभर हुई बारिश का चोरों ने फायदा उठाकर जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने दुकान व घर में प्रवेश कर सामान,सोने चांदी के जेवरात व नकदी रकम पार किया है। तीनों ही मामले में पुलिस ने आरोपियों के  खिलाफ  मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। फिलहाल अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

कोतवाली थाने से  मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के मुख्य मार्केट गोलबाजार स्थित रेडीमेड कपड़ा दुकान में अज्ञात चोरों ने शनिवार-सोमवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

दुकान के संचालक चंद्रशेखर देवांगन के मुताबिक 60 से 70 हजार रुपए का कपड़ा चोरी हुआ है। बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम सुखरीडबरी निवासी प्रकाश ध्रुव का गांव के रोड किनारे कपड़े की दुकान है। रोजाना की तरह प्रकाश 6 जुलाई की रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। अगली सुबह शटर टूटा हुआ मिला। दुकान में रखे करीब 95 हजार के रेडीमेड कपड़े गायब थे। वहीं पटेवा  पुलिस के अनुसार श्याम नगर झलप की रहने वाली ऊषा किरण शुक्ला का मछली तालाब वार्ड नंबर 7 में मकान है। वे अपने दूसरे मकान में थीं। 16 जुलाई की सुबह लौटने पर आलमारी का लॉक टूटा मिला। उसके अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी 25 हजार नहीं थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news