महासमुन्द

महासमुंद में पहली बार हुई नीट की परीक्षा: 700 में से 644 ने दी परीक्षा
18-Jul-2022 3:13 PM
महासमुंद में पहली बार हुई नीट की परीक्षा: 700 में से 644 ने दी परीक्षा

महासमुंद, 18 जुलाई। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का महासमुंद में पहली बार आयोजन हुआ। जिसके तहत जिला मुख्यालय के तीन  स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। रविवार को मेडिकल पढ़ाई के लिए आयोजित होने वाले नीट परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें  महासमुंद के तीनों सेंटर्स में 644स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। महासमुंद जिला मुख्यालय में नीट की परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय,रिवरडेल स्कूल और  वेडनर स्कूल में दोपहर 2से 5.20 बजे तक परीक्षा हुआ। स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा पूरे उत्साह से दिया। नीट की परीक्षा में महासमुंद के तीनों सेंटर्स  में 700 स्टूडेंट्स को परीक्षा देना था, जिसमें 56 अनुपस्थित थे।

परीक्षार्थियों में से कुछ ने कहा कि पिछले साल की तुलना में पेपर अप लेवल का रहा। सभी सेक्शन से अच्छे-अच्छे प्रश्न पूछे गए थे।  बायो में एनसीआरटी के साथ एप्लीकेशन्स से भी प्रश्न पूछे गए थे। वहीं कैमेस्ट्री में आर्गेनिक व इनॉर्गेनिक प्रश्न भी काफी अच्छा रहा। कुछ ने कहा कि फिजिक्स के न्यूमेरिकल्स के सवाल बच्चों के लिए थोड़ा टाइम टेकिंग जरूर रहा है। वैसे प्रश्न पत्र सभी सेक्शन से काफी संतुलित था। ृ परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र में कैमेस्ट्री, फिजिक्स, बायो सभी सेक्शन से एनसीआऱटी से ही प्रश्न पूछे गए थे। हालांकि फिजिक्स के सवालों में थोड़ा समय जरूर लगाए लेकिन ओवरऑल पेपर अच्छा आया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news