महासमुन्द

पुलिस को देखकर हड़बड़ाया, तेज कार दो वाहनों को ठोका, 50 किलो गांजा समेत गिरफ्तार
18-Jul-2022 4:14 PM
पुलिस को देखकर हड़बड़ाया, तेज कार दो वाहनों को ठोका, 50 किलो गांजा समेत गिरफ्तार

ओडिशा का युवक महासमुंद के रास्ते रायपुर जा रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 जुलाई।
सांकरा पुलिस ने एक कार से 50 किलो गांजा बरामद कर तस्करी के आरोप में युवक के खिलाफ  एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ओडिशा को रहने वाला है। वह ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था, लेकिन नारायणपुर एनएच- 53 के पास पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका और आगे जाकर सडक़ किनारे खड़ी 2 बाइक को ठोकर मार दिया। पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोका और कार से गांजा बरामद किया।

सांकरा थाना प्रभारी इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि एनएच 53 ग्राम नारायणपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय बसना की ओर से एक कार आ रही थी। पुलिस को देखकर वह कार को और तेज रफ्तार से भगाने लगा। शक होने पर टीम उसका पीछा किया लेकिन कार नहीं रुकी। थोड़ी दूर जाने के बाद रोड किनारे खड़ी बाइक क्रमांक सीजी 04 सीएस 3549 सीडी डिलक्स तथा सीजी 22 एक्स 2050 को ठोकर मार दिया और कार वहीं रुक गई। टीम वहां पहुंच और कार में सवार ग्राम लेरंगा थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी कौशल साहू (33) को हिरासत में लिया। इसके बाद कार की तलाशी ली।

इस दौरान कार से 50 पैकेट में करीब 50 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news