महासमुन्द

जलभराव का जायजा लेते रहे संसदीय सचिव
18-Jul-2022 4:43 PM
जलभराव का जायजा लेते रहे संसदीय सचिव

पालिका की टीम जल निकासी की व्यवस्था कराती रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 जुलाई।
कल सुबह बारिश से शहर की ओर भीगते हुए निकले विधायक और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने शहर की निचली बस्तियों में जाकर खुद ही संभाली। उनके साथ नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा चंद्रकार भी घुटने तक पानी में भीगते हुए पानी निकासी की व्यवस्था करते रहे। बरसते पानी में संसदीय सचिव ने घूम घूम कर पानी निकासी की व्यवस्था कराई।

शनिवार रात भर बरसने के बाद कल रविवार को भी सुबह से बारिश होती रही। संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बरसते पानी में श्री चंद्राकर वार्ड एक व वार्ड 14 में पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं से अवगत हुए। वार्ड के क ई घरों में बारिश का पानी घुस गया था। मलबा जमा होने से नालियोंजाम की स्थिति में थीं। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल नगरपालिका के सीएमओ को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

इसी तरह जिला मुख्यालय से ग्राम खरोरा में भी जलभराव की स्थिति रही। यहां भी मौके पर पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जल निकासी की व्यवस्था कराई। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, मंगेश टांकसाले, सोमेश दवे, देवव्रत चंद्राकर, आवेज खान, जब्बर चंद्राकर, गोलू मदनकार आदि मौजूद थे। इस बारिश से शहर के वार्ड नौ छिपियापारा की निचली बस्ती में भी पानी घरों में घुस रहा था। नगर पालिका से जेसीबी बुलाकर पानी निकासी हेतु तत्काल नाली बनाते हुये बरसात के पानी को घरों के भीतर जाने से रोका गया और पानी निकासी का रास्ता बनाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news