महासमुन्द

आदिवासी समाज में शैक्षणिक, स्वरोजगार व सामाजिक एकता की आवश्यकता पर बल
18-Jul-2022 4:44 PM
आदिवासी समाज में शैक्षणिक, स्वरोजगार व सामाजिक एकता की आवश्यकता पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 18 जुलाई।
छ.ग.सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुन्द के कार्यसमिति की बैठक पिथौरा स्थित रानी महल में 16 जुलाई को सम्पन्न हुई। बैठक छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह के मुख्यआतिथ्य एवं प्रदेश पदाधिकारियों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को शैक्षणिक, स्वरोजगार व सामाजिक एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए आर्थिक समृद्धि के साथ मानसिक विकास को जरुरी बताया। ताकि सदियों से शोषित-पीडि़त आदिवासी समाज को कोई गुलामी के चक्रव्यूह में फंसाने का दुस्साहस न कर सके। भारत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पेशा कानून एक्ट अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा, परन्तु आदिवासी समाज को हमेशा सजग रहना पड़ेगा।भरत सिंह ने अपनी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे टीम के अथक मेहनत  का प्रतिफल है कि अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद ने पेशा कानून एक्ट को लागू करने के लिए अनुमोदित कर दिया है। इस ऐतिहासिक कदम के लिए शासन को भी धन्यवाद दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमारे विधि मान्य समाजिक संस्था के सदस्यता अभियान पर भी अब तेजी लाना होगा।

पूर्व कलेक्टर जी.एस.धनंजय ने पेशा कानून एंक्ट के बारिकियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसे ग्राम स्वशासन का शक्तिशाली हथियार बताया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बी पी एस नेताम ने छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को बत्तीस प्रतिशत आरक्षण की मांग वाले आंदोलन में छ.ग.सर्व आदिवासी समाज की अहम भूमिका रही है। जिसमें आदिवासी समाज को भले ही जेल जाना पड़ा पर सफलता मिली। कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष मदन कोर्पे ने मोर संग चलव ग.. लोक गीत प्रस्तुत कर आदिवासी समाज में एकता स्थापित करने का आह्वान किया । जबकि पूर्व जज आर.बी.सिंह ने शिक्षा को समाज का सबसे बड़ा अस्त्र बताया तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरिहा ने सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान  व विघटनकारी तत्वों के संवैधानिक ढंग से प्रतिकार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक को छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के महासमुन्द जिलाध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला आदिवासियों के हित के लिए संवैधानिक मुद्दों पर प्रदेश नेतृत्व के साथ हमेशा खड़ा मिलेगा तथा स्वत: जिला स्तर से भी समाज का अवाज लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात शासन के पास रखने में आगे रहेगा तथा स्थानीय मुद्दों पर भी त्वरित क्रियान्वयन के लिए शासन को ध्यानाकर्षण हेतु प्रदेश नेतृत्व की पहल की आवश्यकता बंताया। जिलाध्यक्ष मनोहर ठाकुर ने आगे कहा कि जब छत्तीसगढ़ में विभिन्न संगठनों द्वारा हसदेव बचाओ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया गया था तब दूसरी तरफ हसदेव की तरह और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी पुनरावृत्ति न हो सके की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह के नेतृत्व में पेशा कानून एक्ट को लागू करने के लिए नियमों का ड्राफ्टिंग कर शासन व प्रशासन पर दबाव बनाते रहे,उसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ सरकार को पेशा कानून एक्ट को लागू करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेना पड़ा है। बैठक को जिला पंचायत सभापति श्रीमती बसंता ठाकुर ने संबोधन में आदिवासी एकता पर जोर दिया तथा पिथौरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग ने आदिवासियों के लिए प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। जिला सचिव खिलावन सिंह ध्रुव ने आदिवासी समाज को एक सूत्र में बंधकर बगैर किसी के भ्रमजाल में पड़े आदिवासी हित में काम करने को रेखांकित किया।प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह के साथ प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों में जी एस धनंजय,बीपीएस नेताम,आर.बी.सिंह,जे मिंज,मदन कोर्पे,फुलसिंह नेताम,कल्याण सिंह बरिहा सभी अतिथियों की उपस्थिति रही। बैठक का आभार व धन्यवाद ब्लाक सचिव एवं जनपद सभापति लेखराम दीवान ने दिया तथा संचालन पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष दिनेश गोलू रावल ने किया। बैठक में महासमुंद जिला के विभिन्न ब्लाकों से छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के कार्यसमिति के पदाधिकारियों मुनुसिंह जगत,खिलावन सिंह ध्रुव,गोविंद सिंह ध्रुव,पांडव नाग, यशोदा यज्ञराम सिदार,परमानंद नागेश,कोमल सोम, लोकेश दीवान, सुरेन्द्र मांझी,हरीश दीवान, गिरिराज सिंह ठाकुर,जनपद सदस्य श्रीमती डुमरौतीन नूतन ठाकुर,मोतिन ठाकुर,सुदामा बरिहा,गंगाधर बरिहा, भूषण बरिहा,रमन सिंह ठाकुर,मया राम मंडावी,कन्हैया थ्रुव,मोहन ध्रुव,देवराज ठाकुर,पवन ठाकुर,गणेश राम ठाकुर,लतेल ठाकुर आदि बड़ी संख्या में आदिवासी प्रमुख उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news