महासमुन्द

भारी बारिश अब भी संभावित हैं नदी-नालों एवं पुराने पुल-पुलियों को पार करते एहतियात बरतें-कलेक्टर
18-Jul-2022 5:03 PM
भारी बारिश अब भी संभावित हैं नदी-नालों एवं पुराने पुल-पुलियों को पार करते एहतियात बरतें-कलेक्टर

कहा-घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दें

महासमुंद, 18 जुलाई। दो दिनों तक भारी बारिश के बाद आगे भी बाढ़ की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने जिलेके लोगों से अपील की है कि पालतू जानवरों को पहले से ही सुरक्षित तथा ऊंचे स्थानों पर भेज दें या जल स्तरबढ़ रहा हो, तो उन्हें खुला छोड़ दें। हालांकि जिले में बाढ़ से होने वाली जनहानि और धनहानि को रोकने के मकसद से जिला स्तर पर तैयारियां पिछले जून से शुरू हो गई है। भारी बारिश अब भी संभावित अतिवृष्टि, नदी-नालों के उफान तथा बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की वजह से लोगों की जान की सुरक्षा के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

आगे भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने जिलेवासियों से अपील की है कि नदी-नालों, पुराने पुल-पुलिया आदि को पार करते समय एहतियात बरतें। इसके साथ ही आपदा की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम  07723.223305 में इसकी सूचना दें। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है। महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 16 जुलाई तक 377 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। हमें आगे भी सावधान रहने की जरूरत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news