रायपुर

सिंहदेव ने सरकार की पोल खोली-साय, भाजपा ने लगाए आरोप
18-Jul-2022 8:15 PM
सिंहदेव ने सरकार की पोल खोली-साय, भाजपा ने लगाए आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर कसा तंज कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश में संवैधानिक संकट है मंत्रियों का कैबिनेट से विश्वास उठ गया है। सरकार कई मामलों में विफल रही है।

कांग्रेस के 36 वादे 36 महीने में पूरे नहीं हुए। कांग्रेस ने 2018 में चुनाव के दौरान जब भूपेश बघेल नेता थे और टीएस नेताप्रतिपक्ष में थे,जन घोषणा पत्र को लेकर राहुल गांधी ने सवाल पूछा था कि वादे पूरे करने के लिए पैसा कहां से आयेगा तब सिंहदेव ने कहा था कि छत्तीसगढ़ मेें राजस्व की कमी नही है। तो भाजपा पूछती है कि सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को उसका अधिकार क्यों नहीं देती गरीब किसान मजदूर और मनरेंगा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?

साय ने कहा टीएस सिंहदेव ने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस के काले कारनामों की पोल खोल दी है। कोरोना काल के बाद बेरोजगार हुए नरेगा  कर्मचारियों को हड़ताल करने पर मजबूर किया गया। भाजपा लगातार यह सवाल उठाती भी रही है। अगर इस पत्र पर ही भरोसा करें तो भी प्रधानमंत्री आवास के 8 लाख परिवारों को लगभग 40 लाख लोगों से राज्य सरकार ने छत छीनने का काम किया । अब 16 लाख आवास तक पहुंच गया है । कुल 80 लाख लोगों को बेघर करने का पाप भूपेश सरकार ने किया है । यह आपराधिक कृत्य है । लोग एक घर बनाने में टूट जाते हैं, इन्होंने तो बस्तियाँ उजाड़ दी , बसने नहीं दी । केंद्र से इतनी बड़ी मदद मिलने के बाद भी राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने हिस्से की राशि न देकर प्रदेश के गरीबों के साथ यह सबसे बड़ा अत्याचार किया है। कांग्रेस के खुद के घोषणा पत्र में ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को आवास देने की बात प्रमुखता से है न राज्य सरकार में केंद्र के आवास जनता तक पहुंचने दिए न खुद उन्होंने कोई आवास गरीबों को दिया। गरीबों को बेघर रखने को साजिश करने वाले यह सरकार किस आधार पर अब तक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के बड़े बड़े झूठे दावे पेश करने वाली सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले साथियों से साजिशन हड़ताल करवाई है व उनके हक का 1250 करोड़ खाने का काम किया है । दुनिया में ऐसे कौन सी सरकार है जो अपने ही प्रदेश के लोगों के साथ साजिश रचती है ऐसे साजिश रचने वाले मुख्यमंत्री किस आधार पर पद पर बने हुए है ? पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को लागू करने के लिए पंचायत विभाग के मंत्री के बार-बार आपको कहा फिर भी आपने पंचायत व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जो संविधान द्वारा जनता के हित के लिए बनाई गई सर्वोत्तम व्यवस्थाओं में एक है । सही लोगों को काम से निकालकर अनुचित कार्य करने वालों लोगों को काम पे रखा गया किसलिए ताकि वो भ्रष्टाचार में आपका साथ देर आप ही के वरिष्ठ मंत्री द्वारा लिखी गई चि_ी का एक-एक शब्द जनता को एक बाण की चुभ रहा है । आपने जनता के साथ एक बड़ा धोखा कर दिया है अब आपकी पूरी राज्य सरकार को बर्खास्त हो जाना चाहिए ऐसी  सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news