महासमुन्द

करोड़ों के गबन के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, शिकायतकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी
19-Jul-2022 3:18 PM
करोड़ों के गबन के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, शिकायतकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी

गाड़ीवान हमाल रेजा मजदूर महासंघ ने निकाली रैली

कहा-आरोपियों ने दबाव बनाकर हमारा राशन बंद करा दिया है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
छग गाड़ीवान हमाल रेजा मजदूर महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शासन, प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रैली निकाली। संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित पटवारी कार्यालय के सामने धरना दिया। इसके बाद दोपहर तीन बजे ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्टोरेट की ओर रैली के रूप में रवाना हुए। लेकिन पुलिस ने कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार पर ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। कलेक्टोरेट में घुसने के लिए प्रदर्शनकारियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान झूमा झटकी भी हुई।

इनका कहना है कि पॉवर ऑफ  अटॉर्नी का गलत इस्तेमाल कर शासन के करोड़ों रुपए के गबन करने के मामले में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए महासमुंद के 3 लोगों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कार्रवाई न होने से तीनों आरोपी शिकायतकर्ता को केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।

कलेक्टर को आवेदन देने पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्य गेट से कलेक्टर के पास जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस बीच महिलाओं व महिला पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इसी बीच डिप्टी कलेक्टर नेहा भेडिय़ा गेट के पास पहुंची। जिन्हें 17 बिंदुओं का मांग पत्र संघ के पदाधिकारियों ने सौंपा है।

संघ के जिलाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है-सीबीआई के आरोपी हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों ने दबाव बनाकर हमारा राशन बंद करा दिया है जिससे हमारे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं क र रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news