महासमुन्द

कार में महासमुंद के रास्ते 9 किलो गांजा ले जाते चार हिरासत में
19-Jul-2022 3:20 PM
कार में महासमुंद के रास्ते 9 किलो गांजा ले जाते चार हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
ओडिशा से कार में गांजा तस्करी करते हुए चार युवक को बसना पुलिस ने पदमपुर मार्ग पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक सारंगढ़ के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 9 किलो कीमती 1 लाख 80 हजार रुपए का गांजा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के मुताबिक बीते रविवार को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ओडिशा पदमपुर की ओर से गांजा लेकर छग की ओर आ रहे हैं। इस पर टीम राम जानकी मंदिरी पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। उसी समय एक कार में चार युवक पहुंचे। पूछताछ के बाद जांच में सीट के नीचे एक पीले रंग की बोरी मिली। उसमें 9 पैकेट यानी 9 किलो गांजा मिला। गांजा जब्त होने के बाद सभी आरोरियों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद गांजा, परिवहन में प्रयुक्त कार, मोबाइल व नगदी रकम जब्त की गई।

आरोपियों में बस स्टैंड सरसींवा जिला बलौदाबाजार निवासी जावेद खान26 साल, ग्राम धोबनी चौकी बेलादुला सरसींवा निवासी सत्यपाल चौहान 22 साल, हलधर साहू 27 साल और वार्ड क्रमांक 7 सरसींवा निवासी शशि साहू 24 साल को गिरफ्तार किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news