महासमुन्द

महासमुंद जेल में स्टाफ़ सहित 61 बंदियों को लगा बूस्टर डोज़
19-Jul-2022 4:11 PM
महासमुंद जेल में स्टाफ़  सहित 61 बंदियों को लगा बूस्टर डोज़

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
बीते शुक्रवार से सभी व्यस्क लोगों को अगले 75 दिन तक मुफ्त में सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है। महासमुंद जिले में 18 से 59 आयु वर्ग के लिए 15 जुलाई से नि: शुल्क प्रिकॉशन डोज लगने की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को जिला जेल में भी सेशन लगाया गया था जिसमें 61 कैदियों और 4 स्टाफ को टीका लगाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बीते 15और 16 तारीख़ को तकऱीबन 9000 हज़ार लोगों को बूस्टर डोज़ लगायी जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस आर बंजारे ने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने अपना प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया है वो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवा लें। क्योंकि इस आयु वर्ग में 75 दिनों तक याने 30 सितंबर तक ही नि: शुल्क लगाया जाएगा।    
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news