महासमुन्द

फेडरेशन ने 5 दिवसीय आंदोलन की रणनीति बनाई
21-Jul-2022 8:37 PM
फेडरेशन ने 5 दिवसीय आंदोलन की रणनीति बनाई

महासमुंद, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय आंदोलन का ऐलान किया है। कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन स्थल में एकत्रित होकर महंगाई एवं गृहभाड़ा भत्ता की मांग करते हुए  सरकार के खिलाफ  आवाज बुलंद करेंगे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक एस. चंद्रसेन एवं सह संयोजक टेकराम सेन ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों सहित जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन होगा। आंदोलन के रणनीति हेतु राज्य स्तर से पर्यवेक्षक पंकज पाण्डेय प्रांताध्यक्ष स्वास्थ्य एवं बहु उद्देशीय कर्मचारी संघ अश्वनी कुमार चेलक, प्रदेश महामंत्री राज्य कर्मचारी संघ सत्येन्द्र देवांगन प्रांताध्यक्ष अपाक्स द्वारा कर्मचारी भवन महासमुंद में जिला स्तरीय बैठक लेकर कर्मचारी अधिकारी संगठनों के पदाधिकारियों में उत्साह का संचार किया। 

मालूम हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से गत दो वर्षों से महंगाई भत्ता को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन शासन के रवैये एवं अनदेखी से कर्मचारी जगत आक्रोशित है। अब आर पार की लड़ाई के लिये सडक़ में उतरने तैयार हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news