महासमुन्द

अलग-अलग मामले में गांजा तस्करी करते 7 हिरासत में, कार-बाइक भी बरामद
22-Jul-2022 5:48 PM
अलग-अलग मामले में गांजा तस्करी करते 7 हिरासत में, कार-बाइक भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जुलाई।
बसना और सांकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग मामले में गांजा तस्करी करते हुए सात आरोपितों को  गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक कार और दो बाइकों के साथ गांजा जब्त कर नारकोटिक्सएक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

बसना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनएच 53 भठौरी चौक के पास घेराबंदी कर बरगढ़ ओडि़शा की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। युवकों ने अपना नाम सरसींवा निवासी राकेश सोनी, रामकिशोर कश्यप और तीसरे ने अपना नाम जमड़ी थाना हसौद जांजगीर चांपा  निवासी प्रेमलाल कश्यप बताया है। पुलिस ने उनके पास रखे बैग की जांच की तो उसमें पांच किलो गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपितों के खिलाफ  नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

इसी तरह सांकरा पुलिस ने भी एक कार और एक बाइक से नौ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना  पर सल्डीह रोड जाममुड़ा के पुल के पास घेराबंदी कर कार और बाइक को रोका। जांच के दौरान कार और बाइक से नौ किलो गांजा जब्त किया  गया। 

पकड़े गए आरोपियों में बलौदाबाजार निवासी राजेश पटेल, बसना निवासी रितेश साहू, डिगेपुर निवासी वेदराम पटेल और तमिलनाडु निवासी  शेख मोहम्मद शामिल हैं। परिवहन में प्रयुक्त कार और बाइक जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news