महासमुन्द

24 को लगेगा एक लाख पात्र लोगों को टीका
23-Jul-2022 4:26 PM
24 को लगेगा एक लाख पात्र लोगों को टीका

महासमुंद, 23 जुलाई। महासमुंद जिले में कल रविवार 24 तारीख़ को कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत एक लाख पात्र लोगों को कोविड की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगाए जाएंगे। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की ली गयी बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य अमला,मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, जनता और ग्रामीणों सहित पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।

टीकाकरण महाअभियान जिला अस्पताल सहित जिले के सभी विकासखण्डों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र मेें प्रात: 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत 127 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं। इसी तरह बसना विकासखण्ड के अंतर्गत 78 टीकाकरण सत्र स्थल, महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 85, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 89 एवं सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत 60 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं। इस तरह कुल 439 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news