महासमुन्द

महंगाई भत्ते को लेकर फेडरेशन सडक़ की लड़ाई के लिए तैयार, 25 से 29 तक सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे
23-Jul-2022 4:27 PM
महंगाई भत्ते को लेकर फेडरेशन सडक़ की लड़ाई के लिए तैयार, 25 से 29 तक सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे

पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर करेंगे आंदोलन, नहीं आने वाले कर्मचारियों पर फेडरेशन की पैनी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरुप गृहभाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारी अधिकारी 25 से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर जंगी प्रदर्शन करते हुये शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करेंगे। तत्संबंध में महासमुंद जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है। आंदोलन की संपूर्ण तैयारी हेतु कर्मचारी भवन महासमुंद में बैठक आयोजित की गयी।

फेडरेशन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये जिला संयोजक एस.चंद्रसेन एवं सह संयोजक टेकराम सेन ने कहा कि केन्द्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता हमारा जायज हक है। जिसे राज्य सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। इससे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस बार हम आरपार की लड़ाई लड़ऩे तैयार हैं। इन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में आंदोलन वापस नहीं होगा ।

इस अवसर पर कर्मचारी नेता प्रमोद तिवारी, अशोक गिरि गोस्वामी, रिखीराम साहू, नारायण चौधरी, शिव साहू, मीना पाणिग्रही, राजेश चंद्राकर, डा.रामकुमार चंद्राकर सहित अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित किया। बारिश को ध्यान में रखते हुये आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन लोहिया चौक महासमुंद में प्रतिदिन 11 बजे से सायं 4 बजे तक संपन्न होगा। अंतिम दिवस रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

आंदोलन को सफल बनाने में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छग शिक्षक संघ, व्याख्याता संघ, राजपत्रित संघ, छग टीचर्स एसोसियेशन, सहायक शिक्षक फेडरेशन, वन कर्मचारी संघ, लघु वनोपज कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, अजाक्स, अपाक्स, कृषि विभाग, वाहन चालक संघ, स्वास्थ्य संयोजक, आरएमए छ.ग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, आयुर्वेद छग प्रदेश लिपिक वर्ग सहित 48 संगठनों का समर्थन मिल रहा है। फेडरेशन का कहना है कि आंदोलन में भाग नहीं लेने वाले कर्मचारी अधिकारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सरकार से ज्यादा ईमानदारी दिखाने वाले कर्मचारी अधिकारियों पर फेडरेशन कार्यवाही करेगा। अत: अवकाश लेकर कर्मचारी अधिकारी कहीं और न जायें बल्कि आंदोलन स्थल में उपस्थिति देकर फेडरेशन पंजी में हस्ताक्षर करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news