रायगढ़

केशरवानी महिला समिति सारंगढ़ ने मोना स्कूल में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
25-Jul-2022 2:58 PM
केशरवानी महिला समिति सारंगढ़ ने मोना स्कूल में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 25 जुलाई़।
छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा  द्वारा निर्धारित वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते केशरवानी महिला समिति सारंगढ़ ने मोना स्कूल सारंगढ़ में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशरवानी जी के नेतृत्व एवं महामंत्री श्री नीलेश केशरवानी जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य महिला सभा अध्यक्ष विभा केशरवानी, महामंत्री आरती राजेश गुप्ता, छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य तरुण सभा अध्यक्ष नितेश सोमेश केशरवानी महामंत्री  आलोक गुप्ता के सहमति से प्रदेश भर में वृक्षारोपण कार्यक्रम कर पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने का निर्देश सभी नगर सभाओं को दिया गया था।

इस कार्यक्रम के तहत केशरवानी महिला समिति सारंगढ़ ने नगर अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिभा केशरवानी के नेतृत्व में मोना स्कूल  सारंगढ़ में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम को मोना मॉडर्न हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल एवं केशरवानी महिला समिति सारंगढ़ की कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती तोषी गुप्ता के विशिष्ट सहयोग से सम्पन्न किया गया। वृक्षारोपण में आंवला, बेल, नीबू, नीम, गुलमोहर, पारिजात, अमरूद , जामुन जैसे बड़े वृक्षों के साथ अन्य फूलों पौधे भी लगाए गए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरंक्षक श्रीमती शीला केशरवानी, सचिव श्रीमती मंजुला केशरवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना केशरवानी के साथ पदाधिकारी गण श्रीमती आभा केशरवानी, श्रीमती सपना केशरवानी , श्रीमती नीलिमा केशरवानी, श्रीमती रंजू केशरवानी, श्रीमती अलका केशरवानी, श्रीमती पूर्णिमा केशरवानी, श्रीमती राजश्री केशरवानी , श्रीमती गरिमा केशरवानी, श्रीमती वंदना केशरवानी, श्रीमती अमिता केशरवानी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news