रायगढ़

पेट्रोल पंप के पास बाईक में लगी आग, पंपकर्मियों के सहयोग से काबू, बड़ी दुर्घटना टली
25-Jul-2022 6:40 PM
पेट्रोल पंप के पास बाईक में लगी आग, पंपकर्मियों के सहयोग से काबू, बड़ी दुर्घटना टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जुलाई।
रविवार की शाम लगभग 5 बजे के आसपास जूटमिल रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक पेट्रोल डलवाकर सडक़ पर आते ही मोटरसाइकिल में एकाएक ही आग लग गई। हालांकि पेट्रोल पंप स्टाफ के द्वारा अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया गया,  किंतु पेट्रोल पंप में आगजनी होती तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल रोड पेट्रोल पंप के सामने सडक़ में एकाएक मोटरसाइकिल पर आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई तथा देखने वालों का हुजूम लग गया।
 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार जैसे ही पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर सडक़ पर आया, अचानक ही मोटरसाइकिल पर आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। यह दुर्घटना पेट्रोल पंप के समीप घटी और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा मोटरसाइकिल को बचाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। यदि यह घटना पेट्रोल पंप में ही हुई होती तो कोई बड़ी घटना सामने आ सकती थी। अगर पेट्रोल पंप से अग्निशामक यंत्रों का सहयोग नहीं मिलता या फायर बिग्रेड का इंतजार किया गया होता तो बहुत देर हो चुकी होती तथा आग पर काबू पाते पाते मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई होती, पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा मौका गांव आए बगैर तत्काल आग बुझाने में लग गए। मोटरसाइकिल में लगे आग पर अग्निशामक यंत्रों के माध्यम से काबू पा लिया गया है तथा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news