रायगढ़

कारोबारी के गल्ले से नगदी लेकर फरार एकाउंटेंट गिरफ्तार
25-Jul-2022 6:42 PM
कारोबारी के गल्ले से नगदी लेकर फरार एकाउंटेंट गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  25 जुलाई।
पुलिस चैकी जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत कालिंदी कुंज निवासी सरिया व्यापारी अमित कुमार गुप्ता के ऑफिस से कल दोपहर ऑफिस का अकाउंटेंट चंद्रशेखर जांगड़े दराज में रखे 90 हजार की चोरी कर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया था। घटना की रिपोर्ट आज सुबह अमित गुप्ता द्वारा चैकी आकर दर्ज कराया गया, आरोपी चोरी छिपे घर आकर फरार होने ही वाला था जिसे जूटमिल पुलिस पकडक़र चौकी लाई। आरोपी से चोरी गये नकदी रकम और बाइक जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है।  

रिपोर्टकर्ता अमित कुमार गुप्ता बताएं कि कल  इसके भाई के घर सूर्या विहार, चक्रधरनगर में पूजा कार्यक्रम में गया हुआ था। इस दौरान घर ऑफिस में अकाउंटेंट चंद्रशेखर जांगड़े काम कर रहा था। दोपहर करीब 3 बजे घर वापस आए तो ऑफिस का ताला बंद रहने से चंद्रशेखर को कॉल किया जिसका मोबाइल बंद आया। दूसरी चाबी से ऑफिस खोल कर अंदर जाकर दराज को देखा तो दराज में रखे 90,000 नहीं था। चंद्रशेखर के घर जाकर पता किया तो घर में भी नहीं मिला। तब शंका होने पर आज पुलिस में जाकर सूचना दिया, पुलिस चौकी जूटमिल में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक विजयगोपाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई। नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस आरोपी के घर आसपास सादी वर्दी में तैनात थे तथा एक टीम आरोपी के आश्रय लेने और छिपने के ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा था कि इसी बीच आरोपी चंद्रशेखर उसके घर आया जिसे पुलिस टीम पकडक़र चैकी लाया गया है। आरोपी चंद्रशेखर जांगड़े उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 34 डॉक्टर अंबेडकर नगर चैकी जूटमिल घटना स्वीकार किया है जिसके मेमोरेंडम पर नकद 90,000 रूपये एवं एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को जब्त किया गया है।

आरोपी को 24 घंटे के भीतर मय माल गिरफ्तार कर चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में चैकी जूटमिल के सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक बनारसी सिदार, विक्रम सिंह और चैकी कनकबीरा के आरक्षक मुकेश साहू, थाना कोतरारोड के आरक्षक अभिषेक द्विवेदी की अहम भूमिका रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news