रायगढ़

हॉट स्पॉट में फागिंग व दवाई का छिडक़ाव करें निगम प्रशासन
26-Jul-2022 5:24 PM
हॉट स्पॉट में फागिंग व दवाई का छिडक़ाव करें निगम प्रशासन

भाजपा नेता ने कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 जुलाई।
बीते हफ्ते भर से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी का जमाव हो गया है जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है साथ ही इन इलाकों सहित शहर में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बढऩे का खतरा भी बढ़ गया है लेकिन शहरी सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार निगम प्रशासन अब तक इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

जिसे लेकर अब जिले के युवा भाजपा नेता व पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केडिया ने निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोल दिया है। शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में युवा भाजपा नेता विकास केडिया ने निगम प्रशासन को चेताते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर अगर निगम प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गई तो वे इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जारी विज्ञप्ति में युवा भाजपा नेता ने कहा कि बारिश के साथ ही शहर के मध्य शहरी क्षेत्रों जिसमें इंदिरा नगर, लालटंकी, दारोगापारा, गांधी गंज व कुछ अन्य इलाके जहां पिछली बार भी डेंगू का फैला था उन इलाकों सहित शहर के अन्य कई क्षेत्रों में बरसाती पानी का जमाव हो गया है जहां मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है लेकिन निगम प्रशासन के सफाई अमले द्वारा न तो इन क्षेत्रों में फॉगिंग किया जा रहा है और न ही नालियों में आवश्यक दवाईयों का छिडक़ाव किया जा रहा है जिससे साफ पता चलता है कि निगम प्रशासन शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं है।

आगे भाजपा नेता ने यह भी कहा कि निगम प्रशासन को चाहिए कि वो सर्वप्रथम शहर के ऐसे इलाकों की एक सूची बनाकर चिन्हित करें, जो पिछली बार हॉटस्पॉट रहे थे अथवा जिन इलाकों में इस बार हॉटस्पॉट बनने की ज्यादा संभावना हो।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news