रायगढ़

सप्ताह भर बंद रहेगा सरकारी काम, स्कूलों -दफ्तरों में पसरा रहा सन्नाटा
27-Jul-2022 4:37 PM
सप्ताह भर बंद रहेगा सरकारी काम, स्कूलों -दफ्तरों में पसरा रहा सन्नाटा

शुक्रवार को कर्मियों की जंगी रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई। 
केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और मकान भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारी सोमवार से पांच दिन की हड़ताल पर हैं, जो 29 जुलाई तक चलेगी, जबकि शनिवार व रविवार को सप्ताहिक अवकाश है। इस तरह यह पूरे सप्ताह सरकारी सेवाएं काम काज बाधित रहेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त मांगों को लेकर जिले के सैकड़ों कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। संघ के निर्णय के अनुसार कर्मचारी 28 जुलाई तक ब्लॉक व जिला स्तर पर धरना देंगे और 29 जुलाई को जिला मुख्यालय में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस हड़ताल का असर रायगढ़ जिले पर भी पड़ा है। कल से ही  सरकारी दफ्तरों, स्कूल-कालेजों में ताला लटका हुआ है। स्कूलों में विद्यार्थी पहुंचे, मगर शिक्षक नहीं होने से मायूस होकर लौट गए। इसी तरह सरकारी कालेजों में सन्नाटा पसरा रहा लोग अपने कामों के लिये इधर उधर भटकते रहे। कुछ दफ्तरों में अधिकारी ही पूरे काम का निपटारा करते नजर आयें।

प्रदेश कर्मचारी संघ के आव्हान पर जिले के भृत्य, वाहन चालक, लिपिक, तकनीकी कर्मचारी, शिक्षक,व्याख्याता, स्वास्थ्य विभाग एवं राजपत्रित अधिकारी सभी वर्गों के अधिकारी कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर जा चुके हैं 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता देय तिथि से भुगतान की मांग को लेकर राज्य स्तरीय कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के बैनर में सभी शिक्षक व कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं।

कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सात प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता कम मिल रहा है। इससे प्रत्येक कर्मचारी को 5 से 18 हजार रुपये का हर माह नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news