रायपुर

सरकारी कार में घूम रहे भाई-भांजा पकड़ाए, तो अपर कलेक्टर बिफरीं
04-Aug-2022 6:53 PM
सरकारी कार में घूम रहे भाई-भांजा पकड़ाए, तो अपर कलेक्टर बिफरीं

19 जुलाई के बाद से मौखिक सूचना पर रायपुर में हैं तनुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। दुर्ग के अमलेश्वर थाने में बीती आधीरात  जमकर हंगामा हुआ। महिला अपर कलेक्टर ने भाईयों के साथ टीआई राजेन्द्र यादव द्वारा नशे में मारपीट धक्कामुक्की और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया । सरगुजा में पदस्थ महिला अपर कलेक्टर तनुजा सलाम के भाई प्रणय सलाम के साथ दवाई लेने जाने के दौरान थाने के बाहर चैकिंग कर रहे टीआई पर नशे में बदतमीजी करने के आरोप लगाया।देर रात महिला अपर कलेक्टर के थाने पहुंचने पर थाना स्टाफ थाने से फरार हो गया।आधीरात को दुर्ग जिले के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत तहसीलदार थाने पहुंचे। उसके बाद टीआई समेत स्टाफ का मेडिकल कराया गया।महिला अपर कलेक्टर  गुरुवार को आईजी दुर्ग रेंज,एसपी दुर्ग से मिलकर  शिकायत करने की जानकारी मिली है। तनूजा 4 से 18 जुलाई तक परिवार में गमी के कारण अवकाश लिया था उसके बाद उन्होंने मौखिक रूप से 10 अगस्त तक के लिए न आने की सूचना दी है।

यहां बतां दे कि अपर कलेक्टर तनूजा सलाम कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री की बहु हैं। इससे पहले 27 मई को अंबिकापुर में आत्मानंद स्कूलों के लिए भर्ती की कॉउंसलिंग के दौरान उन्होंने एक प्राचार्य के साथ गाली-गलौज की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर शिक्षक और व्याख्याता संघ ने शिक्षा मंत्री से शिकायत भी की थी। 

आरोप-पुलिसवाले नशे में थे, पुलिस ने कहा-कोई भी अल्कोहॉलिक नहीं

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार: अमलेश्वर में  3 अगस्त  की रात  रायपुर से आने वाली गाडिय़ों की  थाना  के सामने चेकिंग की जा रही थी। इस चेकिंग प्वाइंट पर निरीक्षक राजेंद्र यादव उपनिरीक्षक विजय मिश्रा उप निरीक्षक सीदार व अन्य दो स्टाफ  ड्यूटी पर थे। उसी दौरान महादेवघाट की ओर जा रही सफेद रंग की सरकारी कार को  रोका । पुलिस स्टाफ ने कार सवारों से  कहां जा रहे हैं पूछने पर घूमने जा रहे हैं और बाद में केक लाने जा रहे हैं,जैसी दो बातें कहीं गई। कार के फ्रंट नंबर प्लेट पर  अपर कलेक्टर लिखा था। इस पर पुलिस वालों के कौन अधिकारी बैठे हैं पूछे जाने पर नहीं बैठे हैं बताया गया। तब निरीक्षक राजेंद्र यादव ने समझाया कि जब अधिकारी नहीं रहते तब इसे लाल पट्टी से ढक दिया करो। गाड़ी का दुरुपयोग मत करो, रात में मत घूमो,  गाड़ी को वापस भेजा गया। इस बात पर अपर कलेक्टर अंबिकापुर तनुजा सलाम उनके भाई, भांजे के साथ थाना आकर सभी स्टाफ शराब के नशे में हैं और बदतमीजी से बात कर गाली गलौज करने का आरोप रात्रि गश्त टीम पर लगाया गयाद्य  तनुजा सलाम मैडम के द्वारा नायब तहसीलदार पाटन डीकेश्वर साहू, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा को बुलाकर उपस्थित स्टाफ का एमएलसी कराने डॉक्टर को  बुलवाया गया। इस जांच में अन्य स्टाफ में अल्कोहल स्मेल  नेगेटिव पाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news