रायपुर

अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिये फेडरेशन को बाध्य किया -कमल वर्मा
08-Aug-2022 9:42 PM
अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिये फेडरेशन को बाध्य किया -कमल वर्मा
प्रदेश भर के कर्मचारियों ने हड़ताल को अंजाम तक पहुँचाने ले रहे हैं संकल्प- फेडरेशन
 
 फेडरेशन की बेमुद्दत हड़ताल में प्रदेश भर के तहसीलदार भी होंगे शामिल
 
जिला, ब्लॉक स्तर पर तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर जारी- कमल वर्मा
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आव्हान पर  कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ भी बेमुद्दत हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।  संघ के प्रांत अध्यक्ष ने फेडरेशन के संयोजक से भेंट कर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन  आंदोलन पर जाने  पूर्ण समर्थन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संध्या नामदेव,कृष्ण कुमार साहू,लखेश्वर प्रसाद किरण,शशि भूषण सोनी शामिल थे।
 
फेडरेशन ने चौथे चरण के अनिश्चितकालीन आंदोलन जो कि 22 अगस्त 22 से घोषित है, को सफल बनाने प्रदेश के सभी जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सभी पर्यवेक्षक जिलों में जाकर बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा कर मार्गदर्शन एवम् आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। प्रांतीय निकाय द्वारा सभी संयोजकों को 10 अगस्त तक बैठकें पूरी करने कहा गया है।रायपुर जिला संयोजक उमेश मुदलियार एवम् महासचिव राजेश सोनी ने रायपुर जिले के लिए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से बताया है।इस दौरान मौजूद अन्य जिला अध्यक्ष ने भी अनेक सुझाव दिए हैं।इस अवसर पर ब्लॉक संयोजकों ने ब्लॉक स्तर पर को गई तैयारियों से अवगत कराया।संभाग प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी एवम् संभाग संयोजक अजय तिवारी ने आंदोलन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कार्यालयों में हड़ताल सूचना फॉर्म 16 से 18 अगस्त तक वितरित करने कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। प्रांतीय संयोयक कमल वर्मा ने सभी साथियों को एकजुटता के साथ तन मन धन से सहयोग करते हुए   आंदोलन को सफल बनाने अनेक टिप्स दिए।बैठक में सत्येंद्र देवांगन प्रदेश अध्यक्ष अपाक्स, ऋतु परिहार, एम.एल.चंद्राकर,संतोष वर्मा, सुनील नायक, ममता गायकवाड,फारुख कादरी,मुक्तेश्वर देवांगन, हेम साहू, पवन सिंह, ओम प्रकाश, नरेश वाढेर,गौतम हाजरा,संतलाल साहू, सी एस पटेल,विमल कुंडू, राजन बघेल,आदर्श मिर्गे,पीतांबर पटेल आदि उपस्थित रहे।*

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news