रायपुर

व्यापारी नेता पेसुमल नहीं रहेे
13-Aug-2022 6:43 PM
व्यापारी नेता पेसुमल नहीं रहेे

परिजनों ने एम्स को किया देहदान
रायपुर, 13 अगस्त।
एम्स रायपुर में शनिवार को थोक कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष पेसुमल गंगवानी के निधन के बाद परिजनों ने उनकी इच्छा के अनुरूप देहदान किया। इसमें सामाजिक संस्था - एक पहल ‘और’ ने भरपूर सहयोग किया।
श्री पेसुमल गंगवानी का निधन 13 अगस्तको रायपुर स्थित उनके निवास स्थान में हो गया था, उनके मृत्योपरांत देहदान के लिए सामाजिक संस्था एक पहल और द्वारा प्रेरणा पाकर पुत्र शिव दयानंद एवं सत्यप्रकाश गंगवानी ने रायपुर स्थित एम्स में शिक्षा एवं अनुसंधान हेतु उनका देहदान किया।

श्री गंगवानी के पुत्र सत्यप्रकाश गंगवानी ने देहदान का उद्देश्य मानवता के लिए समर्पित जीवन होना बताया, मृत्युपरांत देह का अनुसंधान एवं शिक्षा के लिए काम आना एक प्रकार से मानवता की सेवा होती है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे युवाओं को मानव शरीर की शारीरिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है।

श्री गंगवानी ने अपना पूरा जीवन सामाजिक परोपकार के नैतिक मूल्यों को कर्म रूप में जीकर बिताया, समाज एवं परिवार के लिए की गई उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरा करने के अलावा उन्हें वैज्ञानिक तार्किकता के आधार पर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाली हानिकारक रूढिय़ो को नकारते हुए समाज में एक उदाहरण के रूप में जाना जाएगा।

एक पहल ‘और’ सामाजिक संस्था ने समाज में सेवा की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए देहदान के इस पावन कार्य में अपना सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए लोगों को नेत्रदान एवं देहदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस पावन कार्य में संरक्षक राजेश वाधवानी, संजय पोपटानी, प्रेमचंद छाबड़ा अध्यक्ष दीपक ऐशानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन अठवानी एवं महासचिव दीपक केवलानी एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित थे, यह जानकारी संस्था के प्रवक्ता गौरव मंधानी एवं मनीष वाधवानी के दवारा दी गयी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news