रायपुर

कांग्रेस सरकार सहकारी समितियों के अधिकार छीन रही- भाजपा
16-Aug-2022 6:39 PM
कांग्रेस सरकार  सहकारी समितियों के अधिकार छीन रही- भाजपा

अग्रवाल, चंद्राकर ने कहा संशोधन विधेयक लोकतंत्र की हत्या है

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुररायपुर, 16 अगस्त।
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने राज्यपाल से सहकारिता संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर न करने का आग्रह किया है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह विधेयक लोकतंत्र की हत्या है। इसलिए संशोधन विधेयक पर दस्तखत नहीं करने की मांग हम राज्यपाल से भी करेंगे, क्योंकि इसके माध्यम से सहकारी समितियों, पैक्स के अधिकार सरकार छीनना चाह रही है।

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस सरकार ने 5 नए जिले बनाए, 5 जिलों में 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए अतिथियों की घोषणा नहीं की गई। सरकार को बताना चाहिए कि वो जिले बने भी है कि नहीं? सरकार डरी और घबराई है। प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा, मोदी सरकार कुछ क्षेत्रों को कॉपरेटिव के लिए रखना चाहती है।हर गांव में पैक्स मॉडल पर काम हो रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोनयन और लोकतंत्र की हत्या के लिए नियमों में संशोधन किया और संशोधन विधायक लाया।
चंद्राकर ने कहा, सरकार पिछले दरवाजे से सत्ता में कब्जा करना चाहती है और विभिन्न जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सहकारिता बचेगा अब इस पर संशय है। बीजेपी हर स्तर पर हो, लड़ाई लड़ेगी। पीसी के दौरान पूर्व मंत्री  अग्रवाल ने कहा कि  यह आदमखोर सरकार लोगों के चुनावी अधिकार को समाप्त कर रही है।

राज्यपाल से हस्ताक्षर नहीं करने को कहना अनुचित- कांग्रेस 

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि 
भाजपा ने 15 सालों तक राज्य में सहकारी संस्थाओं को नष्ट कर दिया था ।कांग्रेस की सरकार सहकारी क्षेत्र के भले के लिए विधेयक पारित करवाई तो उसमें भी भाजपा अड़ंगेबाजी लगा रही ।विधानसभा में पारित विधेयक को राज्यपाल से हस्ताक्षर नहीं करने को कहना अनुचित। आदमखोर सरकार तो भाजपा ने 15 साल चलाया ।
रोज आदिवासियों की हत्या होती थी ।झीरम का नरसंहार भाजपा के राज में हुआ।भाजपा मुद्दा विहीन है स्वतंत्रता दिवस के नाम पर राजनीति कर रही नये घोषित 15 जिलों में भी झंडारोहण हुआ है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news