रायपुर

पर्यटन मोटल और रिसॉर्ट को 30 साल की लीज पर, 5 तक ऑफर मांगा बोर्ड ने
18-Aug-2022 4:45 PM
पर्यटन मोटल और रिसॉर्ट को 30 साल की लीज पर, 5 तक ऑफर मांगा बोर्ड ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की 10 संचालित एवं 14 असंचालित कुल 24 इकाईयों को 30 + 30 वर्ष की अवधि के लिए द्वितीय चरण की निविदा ऑनलाइन के माध्यम से आमंत्रित की गई है । अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट ईपीआरओसी. सीजीएस्टेट. जीओवी.इन पर की जा सकती है।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा अपने मोटल एवं रिसॉर्ट के संचालन के लिए की जा रही निविदा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के अनुभवी निजी निवेशकों को आमंत्रित कर पर्यटकों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से और अधिक सुविधाएं प्रदान करना है । ताकि छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास की दिशा को सक्षम गति प्राप्त हो सके।

 छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा पूर्व में की गई निविदा के माध्यम से रायगढ़ और सरगुजा में स्थित मोटल के संचालन हेतु सफल निविदाकर्ताओं को उनके द्वारा प्रस्तुत अधिकतम वित्तीय प्रस्ताव को समिति द्वारा मान्य किया गया है और शीघ्र ही इन इकाईयों का संचालन सफल निविदाकर्ताओं को सौंपा जावेगा ।

निजी निवेशको द्वारा मितान मोटल चढ़ीरमा ( सरगुजा ) के लिए एक मुश्त लीज प्रीमियम राशि रु . 15,07,777रूपए एवं मितान मोटल कोड़ातराई ( रायगढ़ ) के लिए एक मुश्त लीज प्रीमियम राशि रु . 25,66,899.00 पर 35 त्न वार्षिक किराया प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है और शीघ्र ही इन दोनों मोटल का संचालन प्रारंभ हो जावेगा जिससे स्थानीय एवं देश - विदेश के पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news