रायपुर

मंत्री की कार स्टेट गैरेज में जमा न कर लांग ड्राइव पर गए ड्राइवर ने दो को कुचला, एक की मौत
18-Aug-2022 8:18 PM
मंत्री की कार स्टेट गैरेज में जमा न कर लांग ड्राइव पर गए ड्राइवर ने दो को कुचला, एक की मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता 

रायपुर, 18 अगस्त। मंत्री या दर्जा प्राप्त मंत्री को दी गई सरकारी कार की सुविधा और उसके उपयोग के नियम है। इसमें यह प्रमुख यह कि कार केवल मंत्रालय या दफ्तर आने जाने, प्रदेश के भीतर दौरे के लिए ही उपयोग कर सकते हैं। सरकारी कार परिजन उपयोग नहीं करेंगे। और मंत्री जब प्रदेश से बाहर जाएं तो कार मोटर गैराज में जमा की जाएगी। किंतु छत्तीसगढ़ में इन सभी निर्देशों को दरकिनार कर दिया गया है। 

इसी के फलस्वरूप आज राजस्व मंत्री के ड्राइवर ने बंगले,मोटर गैराज में सूचना दिए बगैर लांग ड्राइव पर निकल पड़ा एक बाइक सवार की जान ले ली।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं।इधर उनकी सरकारी फार्च्यूनर कार ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गई तो वही दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फार्च्यूनर को जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसी निवासी तीस वर्षीय प्रकाश चन्द्राकर पिता बसंत चंद्राकर जामगांव के एचपी गैस एजेंसी का मैनेजर है। वह अपने साथी मुनेश चन्द्राकर के साथ कल शाम करीबन साढ़े 6 बजे अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से सब्जी खरीदने निकला था। वह सब्जी खरीद कर वापस आने के समय लोहरसी गांव में शंकर चंद्राकर के घर के सामने पहुँचा ही था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार सफेद फार्च्यूनर कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार बाइक सवारों को घसीटते हुए लगभग 30 मीटर तक अपने साथ ले गई। इस घटना के इलाके के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर जमकर विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news