बलौदा बाजार

कंप्यूटर व्यवसायी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार
30-Aug-2022 4:18 PM
कंप्यूटर व्यवसायी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार

  आईडी दिलाने के नाम पर ठगी    
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार,  30 अगस्त।
पुलिस चौकी लवन अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर के एक कंप्यूटर व्यवसायी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है व्यवसायी ने से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सेव साल्युशन प्राइवेट लिमिटेड से सीएसपी आईडी देने का झांसा देकर 33800 की ठगी कर ली गई। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर लवन चौकी थाना कसडोल में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

इस संबंध में पुलिस के अनुसार प्रार्थी चंदन लाल साहू पिता दिना राम साहू ग्राम एवं पोस्ट लच्छनपुर तहसील पलारी में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि प्रार्थी 10 अगस्त को ठगी का शिकार हो गया। उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर एक फार्म वेबसाईट सेव सीएसपीइंडिया डॉट काम में फॉर्म भरा गया था। प्रार्थी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा सेव साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से सीएसपी आईडी देने की बात कही गई फार्म भरने के 24 घंटे पश्चात प्रार्थी के मोबाइल पर 89003 61268 पश्चात 74800 43502 उसके पास फोन आया जिसमें आईडी के बारे में जानकारी दी गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मेल आईडी में फार्म भेज कर उसे भरने के लिए कहा गया फार्म भरने के बाद अकाउंट नंबर पर आईडी भेजने का निर्देश दिया गया प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति के यूको बैंक अकाउंट नंबर जो किसी काव्य सीएस के नाम पर था उसमें 2000 रूपये 13800, 10000 रूपये कुल कीमत 25800 जमा किया जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी को कंपनी की टीम भेजने जाने की जानकारी दिया। साथ ही इस कार्य हेतु आरोपी द्वारा दिए गए पंजाब एण्ड सिंध बैंक जो किसी मंजूलता आर के नाम पर था उसमें भी 8000 जमा करा लिए इसके बाद भी किसी टीम के ना आने और आईडी नहीं मिलने पर प्रार्थी को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ जिससे पश्चात मामले की शिकायत लवन चौकी में दर्ज कराए जाने पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news