बलौदा बाजार

वर्दी की धौंस दिखा वसूली, फर्जी दरोगा गिरफ्तार
30-Aug-2022 4:30 PM
वर्दी की धौंस दिखा वसूली, फर्जी दरोगा गिरफ्तार

   सीआरपीएफ का है बर्खास्त आरक्षक     
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 30 अगस्त। 
लवन क्षेत्र में उपनिरीक्षक की वर्दी पहन लोगों को धौंस दिखाकर रुपए ऐंठने के मामले में सीआरपीएफ के बर्खास्त आरक्षक को ग्रामीणों की शिकायत पर लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले के संबंध में 29 अगस्त को प्रार्थी भूपेंद्र कुर्रे ग्राम धौराभाठा ने पुलिस चौकी लवन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि संतोष कुमार कुर्रे (35 वर्ष) निवासी ग्राम सरखोर 7 जून को प्रार्थी के घर वर्दी पहनकर पहुंचा और स्वयं को लवन चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक होने का धौस देते हुए प्रार्थी के अवैध कार्य में लिप्त होने की बात कहकर धमकाया।

उसके पश्चात जेल भेजने की धमकी देकर उसे रुपए की मांग करने लगा जिससे भयभीत प्रार्थी व उसके परिवार द्वारा आरोपी को नगद रुपए देकर किसी तरह जान छुड़वाई गई।

इसके बाद भी आरोपी संतुष्ट नहीं हुआ और पीडि़त से प्रत्येक माह 10000 देने की मांग की, जिससे प्रार्थी एवं पीडि़त पक्ष द्वारा आरोपी के फोन पर नंबर 72908 56711 में कुल 13 बार में  9960 फोन पे किया गया। 6000 नगद समेत 15960 उसे दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 171 384 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में लवण चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हितेश जंगेल के नेतृत्व में आरोपी संतोष कुमार कुर्रे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अन्य मामलों में भी इस प्रकार की अवैध वसूली करने की जानकारी दी।

आरोपी के पास से सामान जब्त-आरोपी के पास से उपनिरीक्षक की पुलिस वर्दी, मोटरसाइकिल व विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड , 3500 नगद को जब्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी संतोष कुर्रे सीआरपीएफ 111 बीएन का बर्खास्त आरक्षक है जिससे लगभग 6 माह पूर्व ही सीआरपीएफ से बर्खास्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news