बलौदा बाजार

कलेक्टर-एसपी पहुंचे सांवरा बस्ती, शिक्षा एवं अन्य मूलभूत व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
03-Sep-2022 2:11 PM
कलेक्टर-एसपी पहुंचे सांवरा बस्ती, शिक्षा एवं अन्य मूलभूत व्यवस्था शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 सितंबर।
कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा समेत जिला अधिकारियों की टीम ने आज जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित संावरा बस्ती का मुआयना कर विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान बच्चों के पढ़ाई के लिए अस्थाई शेड सहित चबुतरा निर्माण,पेयजल,विद्युत एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के दिए है। साथ ही वर्तमान में नगर पालिका के गौशाला में संचालित अस्थाई शिक्षा केन्द्र को व्यवस्थित कर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए है।

इस मौके पर स्कूल के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी में गरम भोजन कर रही महिलाओं से भी रूबरू होकर चर्चा की। साथ ही सांवरा बस्ती में शीघ्र ही वृहद स्वास्थ्य शिविर एवं जाति प्रमाण पत्र हेतु विशेष शिविर के आयोजन करने के निर्देश एसडीएम बलौदाबाजार को दिए है। इस दौरान उन्होने बस्ती का पूरा मुआयना कर वहां रहने वाले लोगों से बातचीत कर उनके समस्आयों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान अंजोर फाउन्डेशन के सदस्य भी उपस्थित रहकर अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
 इस मौके पर एसडीएम बजरंग दुबे,सीएमओ राजेश्वरी पटेल, सीईओ रूही टेम्भूलकर,जल संसाधन, महिला बाल विकास,विद्युत, स्वास्थ्य, राजस्व,नगरी निकाय, पंचायत, पीएचई, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news