बलौदा बाजार

खेल गतिविधियों का किया जाएगा विस्तार-कलेक्टर
03-Sep-2022 3:21 PM
खेल गतिविधियों का किया जाएगा विस्तार-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 सितंबर।
कलेक्टर रजत बंसल ने नगर एवं जिलें में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जायजा लिया।

इस दौरान नये एथलेटिक कोर्ट, क्रिकेट मैदान, कबड्डी मैट, एक कॉमन मैट, सहित बैडमिटन वुडन कोर्ट, वालीवॉल मैदान, निर्माण एवं सुधार कार्य सहित स्टेडियम के सुचारू रूप से व्यवस्था करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं खेल संघ से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव कलेक्टर को दिए।

कलेक्टर श्री बंसल ने सुझाओं को स्वीकार करते हुए इस अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला मुख्यालय के अलावा अन्य नगर जैसे भाटापारा में बास्केट बाल, जुड़ो कराटे, कुराश, कसडोल में फुटबाल एवं खो-खो, ग्राम तरेंगा में नेटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आने वाले समय में महत्वपूर्ण कार्य योजना बनायी जा रही है।

बैठक को संबोधित करते हुए रजत बंसल ने कहा कि जिले में खेल के प्रति एक सकारात्मक महौल तैयार करने के दिशा में हम कार्य कर रहे है। आने वाले दिनों में खेल गतिविधियों संबंधित अधोसरंचना को विकसित करने की योजना बनायी जा रही है। केवल अधोसरंचना बनाना उद्देश्य नहीं बल्कि एक मेंटनेस मॉडल पर आधारित होगा।

बैठक में बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, विभिन्न खेल संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मनोज तिवारी, धीरज बाजपेयी, नीरज बाजपेयी, श्री बघमार, सागर, दिलीप माहेश्वरी ,एसडीएम बजरंग दुबे, खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, सीएमओ राजेश्वरी पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news