बलौदा बाजार

दूरसंचार टॉवर के पार्ट्स व बाइक चोरों के निशाने पर
03-Sep-2022 4:03 PM
दूरसंचार टॉवर के पार्ट्स व बाइक चोरों के निशाने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 सितंबर।
जिला में लगातार चोरियां हो रही है। मुख्यालय के मोबाइल टॉवर के पार्ट्स व बाइक चोरी हो रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 6 गुरुकुल स्कूल एवं ज्ञान गंगा स्कूल के पीछे पिपरहा तालाब किनारे दूरसंचार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा लगाए गए टावर के पार्ट्स को खोल-खोल कर बेचा जा रहा वही जिला मुख्यालय का गार्डन चौक भी दोपहिया चोरों के लिए अपनी वारदात को अंजाम देने का एक प्रमुख स्थान बन गया है यहां बैंक कुछ प्रमुख निजी ऑफिस हुआ होटल के अलावा शासन द्वारा घोषित प्रदर्शन स्थल होने की वजह से अक्सर चौक पर बड़ी संख्या में दोपहिया पार्क की जाती है जिन्हें चोर बेखौफ लेकर भाग खड़े होते हैं।

देखते ही देखते गायब हो गई दोपहिया
गार्डन चौक बलौदा बाजार में अपने कार्य से गए हुए व्यक्ति की बाइक पलक झपकते अज्ञात चोर ले भागा। इस संबंध में प्रार्थी तरुण चावड़ा पिता स्व. नानालाल निवासी बलौदा बाजार ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसमें उल्लेख है कि वह 1 सितंबर को सुबह 9  बजे गार्डन चौक बलौदा बाजार गया था जहां मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट क्रमांक सीजी 22 एसी 1353 को पार्क कर चला गया था। 2 मिनट बाद आया तो मोटरसाइकिल गायब थी आसपास पता करने का जानकारी नहीं मिलने पर उसके द्वारा दर्ज शिकायत पर भादवि की धारा 379 के तहत थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बाइक लेकर भागा चोर
थाना सिमगा अंतर्गत सडक़ किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर शौच के लिए गए व्यक्ति की मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ले भागा जिसकी शिकायत प्रार्थी मुकेश पिता रामकुमार साहू 25 वर्ष निवासी ग्राम बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर द्वारा थाना सिमगा में की गई है जिसमें उल्लेख किया गया है कि 27 अगस्त को वह बिरगांव रायपुर से अपने ससुराल ग्रामरांंका जिला बेमेतरा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 डीयू 7404 में जा रहा था शाम लगभग 7:00 बजे सिमगा के पास रॉयल ढाबा से थोड़ा आगे पहुंचा तो मोटर साइकिल के हैंडल को लॉक कर उसके डिक्की में पेंट को रखकर शौच के लिए चला गया पेंट में आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल रखा था शौच के बाद जब वापस आया तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी मामले में धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बाजार से बाइक पार
बिलाईगढ़ में भोजन करने शुक्रवारी बाजार में गए कर्मचारी की दोपहिया अज्ञात चोर ले उड़ा इस संबंध में थाना बिलाईगढ़ में प्रार्थी दौलत राम पिता रोहित देवांगन निवासी बिलाईगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 केवी 6267 को 26 अगस्त को उसका वाहन चालक सुदर्शन पिता बुद्धेश्वर खुंटे लेकर गया था सुदर्शन दोपहिया को शुक्रवारी बाजार के समीप रखकर वहां स्थित होटल में भोजन करने लगा वहां लगता वापस लौटा तो दो पहिया नदारद थी प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

घर के बाहर रखी बाइक चोरी
ग्राम कुथरौद थाना सुहेला में सडक़ के बाहर रखी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने पार कर दिया इस संबंध में प्रार्थी गिरीश टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 28 अगस्त को अपने दामाद को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 वी 1238 को घरेलू कार्य से तिल्दा जाने के लिए दिया था रात्रि लगभग 8:00 बजे उसका दामाद मोटरसाइकिल लेकर आया और उसके घर के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया रात्रि करीब 9:00 दमाद अपने घर वापस आने के लिए बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब थी सूचना पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

विद्यालय से कंप्यूटर और प्रिंटर पार
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरा के प्रभारी प्राचार्य खैदा (ड)  के प्रभारी प्राचार्य पोषराम पटेल ने थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 अगस्त को दोपहर लगभग 1:30 में विद्यालय संचालन के बाद ताला बंद किया गया था 1 सितंबर को सुबह 9.35 पर स्कूल पहुंचा तो विद्यालय का चैनल गेट खुला था कार्यालय का दरवाजा खोलकर अंदर जाने पर वहां रखे कंप्यूटर यूपीएस एवं प्रिंटर कुल कीमत लगभग 14000 गायब था जिससे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।

खेत से पंप की चोरी
ग्राम डोटोपार निवासी डोमन सिंह ने सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में शिकायत की है कि वह गिंदोला रोड किनारे स्थित अपने खेत में सौर ऊर्जा योजना अंतर्गत मोटर पंप 2 वर्ष पूर्व लगा था जिससे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया चोरी गए सामानों की कीमत लगभग 20000 है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news