राजनांदगांव

सीएम ने किया केसीजी का उद्घाटन, दिए 364 करोड़, हजारों हुए शामिल
04-Sep-2022 2:56 PM
सीएम ने किया केसीजी का उद्घाटन, दिए 364 करोड़, हजारों हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 सितंबर।
खैरागढ़ के फतेह मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से केसीजी जिला का उद्घाटन हुआ। इस दौरान गंडई क्षेत्र से हजारों की तादाद में जनता कार्यक्रम में शामिल हुए। बताया गया कि इस अवसर पर जिला विकास के लिए 364 करोड़ स्वीकृत किया गया। मंचीय कार्यक्रम के अलावा रोड-शो, कलेक्टर कार्यालय एवं एसपी कार्यालय का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में गंडई क्षेत्र से अलग-अलग वाहनों में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इसी जिला में जिसने 15 साल खेलकूद  किया, इसे जिला नहीं बना सके, ये सौभाग्य यशोदा वर्मा को मिला।
उन्होंने रेवड़ी मुद्दा पर कटाक्ष करते बताया कि हम किसानों का सम्मान कर रहे हैं। हम जनता से गोबर खरीद रहे, विभिन्न योजनाएं ला रहे, उसे रेवी बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने विधायक द्वारा किए विभिन्न मांगों पर कहा कि उस पर काम करना है,  रोजगार, शिक्षा पर काम करना है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से निकलने वाले छात्रों के लिए अंग्रेजी माध्यम का कॉलेज खोलना है और बताया कि स्कूलों के संधारण के लिए 500 करोड़ का व्यवस्था किया है। जल-जंगल-जमीन एवं अधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, धन्वन्तरि योजना सहित अनेक योजना चल रही है। आगे और कई जनहित योजनाएं चलनी है। आज के ऐतिहासिक स्वागत देखते ही बन रहा है। इंद्रदेव भी प्रसन्न है, रिमझिम फुहार है, जिला बनने से सभी के चेहरे में खुशहाली देखने को मिल रही है। जिले के विकास में कोई कमी नहीं होगी। साथ ही कहा कि उपचुनाव में आप लोगों ने मेरी बात में विश्वास किए  और 71वां विधायक हमें यशोदा वर्मा को दिए। जनता कांग्रेस पर विश्वास करती है, इसलिए हम हर हाल में जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे।  

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि चुनाव में 29 बिंदुओ पर घोषणा किए थे।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कहते हैं वो करते है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, युवा मितान क्लब, अधिकारी-कर्मचारी सहित आम जनता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news