बलौदा बाजार

केबल बिछाने निजी टेलीकॉम कंपनी ने खोदे गड्ढे, पेयजल आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त
04-Sep-2022 6:49 PM
केबल बिछाने निजी टेलीकॉम कंपनी ने खोदे गड्ढे, पेयजल आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त

खुदाई के बाद ठीक से नहीं करते  गड्ढों की फीलिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 सितंबर। जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्ग के अलावा शहर को जोडऩे वाले मार्गो के किनारे इन दिनों एक निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा भूमिगत केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है।

कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मार्ग के किनारे दर्जनों गहरे गड्ढे खोदकर लापरवाही बरतते हुए गड्ढों के आसपास कोई संकेत भी नहीं लगाया गया है जिससे रात्रि के दौरान हादसों की आशंका बनी हुई है। इन व्यवस्थाओं के बावजूद जिम्मेदार शासकीय अमला इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे शहर के प्रमुख मार्ग समेत वार्ड की सडक़ें धीरे-धीरे जर्जर हो रही हैं।

 गौरतलब है कि करीब डेढ़-दो माह पूर्व भी एक निजी कंपनी द्वारा भूमिगत केबल बिछाने के कार्य के दौरान नगर की प्रमुख पेयजल आपूर्ति लाइन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिससे कुछ वार्डों में दो-तीन दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही। किसी तरह पाइप लाइन में सुधार हुआ तो लोग नलो से गंदा पानी आने की वजह से परेशान होते रहे वहीं पिछले 3 से 4 दिनों से नगर के मुख्य मार्ग के किनारे निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा पुन: भूमिगत केबल बिछाया जाने हेतु जगह-जगह मार्ग के किनारों को खो दिया गया है। इन चार गुना 6 फीट के जोड़े गए गहरे गड्ढों के किनारे किसी प्रकार का संकेत भी नहीं लगाया गया है। बारिश में कई स्थानों पर कई गड्ढों में पानी भी भर चुका है जिसके चलते रात्रि के दौरान हादसे की आशंका बनी हुई है।

संबंधित शासकीय व नगरपालिका के अमले द्वारा सडक़ों के किनारे खोदाई हेतु इन कंपनियों को अनुमति प्रदान कर अपने कार्यों की इतिश्री कर लिया जाता है वहीं कंपनियों के कर्मचारी गड्ढे खोदने के बाद इन गड्ढों को काम चलाओ तरीके से भरकर अपना काम समेट कर रवाना हो जाते हैं जिसका खामियाजा नगर वासियों को भोगना पड़ता है। अक्सर बारिश के दौरान इन गड्ढों की ठीक फीलिंग नहीं होने की वजह से इनमें वाहन फंस जाती है पूर्व में भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान पूरे नगर की सडक़ों को खोजने के दौरान ध्वस्त कर दिया गया थ। विभाग द्वारा नियमों का गड्ढों की फीलिंग भी नहीं कराई जाने की वजह से आमजन हालाकान होते रहे। इनके बावजूद इन गलियों से नगरपालिका प्रशासन कोई सबक लेता प्रतीत नहीं हो रहा है यदि खोदे गए गड्ढों की समुचित तरीके से फीलिंग नहीं कराई जाती है तो समय के पूर्व ही सडक़ों के बर्बाद होने की आशंका बनी हुई है।

वाटर फोर्स के सामने हो रही खुदाई

निजी कंपनियों की खुदाई के दौरान अक्सर कंपनी के किसी जिम्मेदार तकनीकी अधिकारी के उपस्थित न होने के चलते खुदाई का कार्य श्रमिकों द्वारा किया जाता है जिससे अन्य केबल व पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है वर्तमान में कार्य कर रहे कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कुकुरदी बायपास पर स्थित वाटर कोर्स के आसपास के मुरूम को ही खो दिया गया है जिससे बारिश के दौरान जल का प्रवाह बाधित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news