राजनांदगांव

सरकार के चुनाव में जाने से पहले केसीजी और एमएमसी जिला बुनियादी सुविधाओं से होगा लैस
05-Sep-2022 2:23 PM
सरकार के चुनाव में जाने से पहले केसीजी और एमएमसी जिला बुनियादी सुविधाओं से होगा लैस

दोनों जिले के कलेक्टर-एसपी मैदान में उतरे, सालभर का टॉस्क लेकर उतरे धरातल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
दो और 3 सितंबर को अस्तित्व में आए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में सोमवार से पूर्ववत पदस्थ ओएसडीद्वयों ने बतौर कलेक्टर-एसपी कामकाज की शुरूआत कर दी है। एसपी-कलेक्टर के रूप में  लोगों ने उनसे मुलाकात कर नए जिले के विकास कार्यों का ढांचा मजबूत करने को लेकर नसीहत और सलाह दी है।

केसीजी के कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर  ने पहले दिन फरियादियों से मुलाकात की। उनका स्पष्ट निर्देश है कि जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का हल ढंूढने में जरा भी देरी नहीं होनी चाहिए, ताकि नए जिला निर्माण की सार्थकता सिद्ध हो। करीब 6 माह से बतौर ओएसडी डॉ. सोनकर ने केसीजी जिले की भौगोलिक और सामाजिक पृष्ठभूमि का अध्ययन किया है। ओएसडी रहते नए जिले की बुनियादी आवश्यकताओं के अनुरूप अहम कार्य किए।

इधर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस. जयवर्धन भी जमीनी स्तर पर कामकाज शुरू कर दी है। इस जिले में उन्होंने भी ओएसडी रहते सरकार की अपेक्षानुरूप संसाधन जुटाए। जिसमें कलेक्टर और एसपी कार्यालय से लेकर अन्य विभागीय भवनों को स्थापित किया। जयवर्धन के लिए बतौर कलेक्टर पहला जिला है। बताया जा रहा है कि सालभर का टॉस्क लेकर दोनों नए जिले के अफसर विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए जुट गए हैं। जिसमें मनरेगा, शिक्षा, कृषि समेत अन्य प्रमुख कार्यों के दम पर नए जिले को पहचान देने की कवायद शामिल है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए पृथक जिला निर्माण के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर सरकार की दूरदर्शी सोच के आधार पर अफसर कार्यों को अंजाम देने का मन बना चुके हैं। आज पहले दिन दोनों जिले के कलेक्टरों ने आम लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात की। खैरागढ़ मुख्यालय में आसपास के लोग कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा। मोहला में कलेक्टर ने अपने क्षेत्रीय समस्याओं को सुनने के अलावा विभागों के समुचित बंटवारे पर लंबी बैठक की।


जमीनी स्तर पर काम करने पर जोर : सोनकर
‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते नवीन जिले केसीसी के कलेक्टर डॉ. सोनकर ने कहा कि तकरीबन सालभर में उक्त जिले की एक अलग पहचान होगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्यों को मूर्त रूप देने पर ज्यादा जोर होगा। उन्होंने कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में सरकार की योजनाएं बेहतर तरीके संचालित हो, इस पर भी ध्यान रहेगा। डॉ. सोनकर इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध है कि फरियादियों की समस्याएं लंबित न हो और सुशासन की एक झलक नवीन जिले में नजर आए।


नए जिलों में एमएमसी रहेगा आगे : जयवर्धन
एमएमएसी जिले के कलेक्टर जयवर्धन ने सोमवार को क्षेत्रीय लोगों के साथ मेल-मुलाकात करते हुए विभागों के बंटवारे पर अफसरों के साथ बैठक की।  मोहला में संचालित होने वाले विभागों के अलावा समूचे जिले की बुनियादी ढांचे को लेकर कलेक्टर ने जानकारी ली। एस. जयवर्धन अपने बेहतर कार्य के लिए ओएसडी के तौर पर पहचान बना चुके हैं। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की अंदरूनी इलाकों में उनका विशेष ध्यान रहेगा। सडक़, स्कूल और पक्की सडक़ों का जाल बिछाने के लिए उनकी एक अलग कोशिश होगी, ताकि पिछड़ेपन का दंश झेल रहे इलाके में विकास की धारा तेज हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news