बलौदा बाजार

धर्मांतरण समाप्त करने विहिप की बैठक
05-Sep-2022 2:58 PM
धर्मांतरण समाप्त करने  विहिप की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 सितंबर।
जिला बलौदाबाजार भाटापारा धर्मांतरण के लिए प्रार्थना सभा लगाकर प्रेरित करने के बढ़ते मामलों का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कार्यकर्ताओं एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बैठक की।
जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि गांव के जो लोग भी ऐसी प्रार्थना सभाओं में शामिल हो रहे हैं, उन्हें समझा बुझाकर एवं धर्मांतरण के नुकसान बता कर परिवार के अन्य सदस्यों पर पडऩे वाले इसके दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराकर ही इसको रोका जा सकता है। समस्त हिन्दू समाज को एकजुट होकर हिन्दू समाज के हित में  निर्णय लेने की आवश्यकता है। धर्म से विमुख हो रही युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की अच्छाइयों एवं इसके वैज्ञानिक आधारों से रूबरू कराने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे की हिन्दू समाज अपने धार्मिक एवं सामाजिक मूल्यों को समझ सके और आज के भटक रहे युवा एवं समाज की महिला एवं पुरुष जो किसी समस्या के कारण या लालचवश धर्मांतरण कर रहे हैं, वो किसी भी कीमत पर परिवार, समाज एवं राष्ट्र को नुकसान पहुँचाने जैसे कार्य करने से बाज आएं।

बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने भी धर्मांतरण को जड़ से समाप्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया।
बैठक ग्राम सरखोर, कोरदा, कोईदा में संपन्न हुई, जिसमें विहिप बजरंगदल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण सम्मिलित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news