राजनांदगांव

पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला की खींची चैन, मामला दर्ज
05-Sep-2022 3:00 PM
पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला की खींची चैन, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 5 सितंबर।
एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन खींचने का मामला सामने आया है। प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेंदराम जंघेल ने छुईखदान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह ग्राम सूराडबरी का निवासी है। उन्होंने बताया कि उसकी बूढ़ी मां के गले से दो लोगों ने पता पूछने के बहाने 40 हजार के सोने के पत्ती की माला को छीनकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे मेरी मां मेरे घर के दुकान के सामने बैठी थी। मेरी बहू ललिताबाई जंघेल ग्राहकों को सामान दे रही थी। उसी समय दो लडक़े मोटर साइकिल में पहुंचे और पीछे बैठा लडक़ा मोटर साइकिल से उतरकर मेरी मांग से पूछा कि ये रोड किधर जाता है, तब मेरी मां बताई कि एक रोड मैन्हर और एक रोड़ उदयपुर जाता है। उसी समय मेरी बहू कुछ सामान लाने अंदर गई, भी नीचे उतरा लडक़ा मेरी मां के गले में पहने माला को जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए था, को छीनकर मैन्हर की ओर भाग गया। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरी बहू दुकान से डंडा लेकर दौड़ाई।

प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहू रोशनी जंघेल उदान की मितानिन राधिका जंघेल को फोन पर जानकारी दी। राधिका इस दौरान तेंदूभाठा में थी। वहीं भागते हुए दोनों लडक़ों को रोकी, तो दोनों रूके थे, उसी समय अपने मोबाइल फोन से पीछे से फोटो खींची है। जिसमें गाड़ी नंबर में दोनो लडक़े दिख रहे हैं।  दोनों आरोपी गंडई की नहर नाली की ओर मोटर साइकिल को छोडक़र भाग गए। उक्त मामले में छुईखदान थाना में धारा 392 दर्ज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news