राजनांदगांव

संगीत विवि में आर्ट गैलरी का सीएम ने किया उद्घाटन
05-Sep-2022 3:35 PM
संगीत विवि में आर्ट गैलरी का सीएम ने किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 5 सितंबर।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आर्ट गैलरी का उद्घाटन प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल  के द्वारा किया गया।
संगीत विश्वविद्यालय के इस भव्य और शानदार आर्ट गैलरी में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों को  प्रदर्शित किया गया था। विश्वविद्यालय के चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एंड डिजाइन तथा लोक संगीत एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित उत्कृष्ट कलाकृतियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने अवलोकन करते हुए इसे काफी सराहा ।

इस अवसर पर संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद्मश्री डॉ . मोक्षदा (ममता) चंद्राकर, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. आईडी तिवारी, सभी संकाय के  अधिष्ठाता , विभाग अध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित था।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ी की कला, संस्कृति, परंपरा और जीवन शैली की पहचान को बड़े फलक पर स्थापित करने तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की कला प्रतिभा को सतत रूप से प्रोत्साहित और समुचित मंच देने के उद्देश्य से इस आर्ट गैलरी की स्थापना की गई है। इस आर्ट गैलरी को सरगुजा जिले की विश्वप्रसिद्ध लोकचित्र कलाकार स्व. सोनाबाई रजवार को समर्पित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news