बलौदा बाजार

ट्रक ने कार को ठोका, आक्रोशित लोगों ने की चालक की पिटाई
05-Sep-2022 4:01 PM
ट्रक ने कार को ठोका, आक्रोशित लोगों ने की चालक की पिटाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 सितंबर।
शनिवार रात सिंधी कॉलोनी के समीप तेज रफ्तार वाहन कार को चपेट में ले लिया इससे आक्रोशित कार चालक व घटना स्थल पर उपस्थित गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने वाहन चालक सोयेब चांदपुर की पिटाई कर दी।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सोयेब खान ने उक्तशय की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार रात्रि को वह अंबुजा सीमेंट से पंजाब रोडवेज भिलाई की वाहन लेकर खरोरा की ओर जा रहा था इसी दौरान बलौदा बाजार स्थित सिंधी कॉलोनी में गणेश मंडल के समीप लाल रंग की कार से उसके ट्रक की टक्कर हो गई जिससे कार चालक सहित वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने प्रार्थी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार को कार को चपेट में लेने वाली वाहन की गति काफी तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को चपेट में लेने के बाद भी बढक़र वहां नहीं रुका बल्कि मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर से टकरा गई, वही डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें लगी लोहे की चार ग्रिल को तोडऩे के बाद रुकी।

बायपास के बाद भी रात में शहर से गुजर रहे भारी वाहन
बायपास मार्ग निर्माण होने के बावजूद प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को रात्रि में नगर के भीतर से निकालने का दी गई छूट के कारण नगर में आए दिन दुर्घटना होती रहती है वहीं दूसरी और भारी वाहनों के गुजरने के कारण उडऩे वाली धूल से नगर का वातावरण दूषित होने के साथ लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रहा है।

गौरतलब है कि कई दिनों नगर के मुख्य मार्ग पर कई स्थानों पर गणेश उत्सव द्वारा पंडाल सजाकर प्रतिमाएं स्थापित करने से नगर वासियों व आसपास के ग्रामीण रात्रि में गणेश देखने निकलते हैं लेकिन रात्रि 10 बजे ही मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का रेला शुरू हो जाता है इस दौरान वाहनों की तेज गति से हादसे की आशंका बनी रहती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news