बलौदा बाजार

खदान में ब्लास्टिंग से दीवारों में पड़ रही दरारें, गांवों तक पहुंच रहे पत्थर के टुकड़े
05-Sep-2022 6:43 PM
 खदान में ब्लास्टिंग से दीवारों में पड़ रही दरारें, गांवों तक पहुंच रहे पत्थर के टुकड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 सितंबर। ग्राम रवान के अंबुजा सीमेंट अदानी ग्रुप संयंत्र द्वारा खदानों में अत्यधिक तीव्र क्षमता का बारूदी विस्फोट किया जा रहा है, इसके चलते इसके परिधि से लगे गांव जैसे रवान, कुकुरदी, भरसेली, ढनढनी, पौसरी, भद्रपाली, मुढ़ीपार, अर्जुनी, खैरताल आदि अनेकों गांवों के मकानों की दीवारों के दरारें आ गई हैं। वहीं  कुछ दिन पूर्व ग्राम पहुंच पौसरी रवान और जिला बलौदा बाजार भाटापारा को जोडऩे वाली मुख्य मार्ग में कुछ दिन पूर्व संयंत्र के ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर आकर गिरे।

अंबुजा सीमेंट संयंत्र द्वारा किए गए विस्फोट के चलते भूमिगत जल स्रोत से पानी रिस कर इन खदानों में भरने लगा है, इसका उपयोग संयंत्र द्वारा नियम विपरीत पॉवर प्लांट अथवा संयंत्र में किया जा रहा है, इसके चलते गर्मी के दिनों में संयंत्र से लगे गांवों के लोगों को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

बताया जाता है कि खदानों में ब्लास्टिंग के दौरान नियम विपरीत अधिक क्षमता के विस्फोट से समीप स्थित ग्राम प्रतिदिन थर्रा उठते हैं, वहीं आगंतुक भूकंप के भय से कांप उठते हैं।

बारूद का भंडार आबादी क्षेत्र के आसपास

ज्ञात हो कि जिले में छह प्रमुख सीमेंट संयंत्र स्थापित है, जिनकी खदानों में विस्फोटक हेतु बारूद का भंडारण मैक्सिन भंडारण कक्ष में किया जाता है, ये मैक्सिन प्रमुख आबादी वाले इलाकों के आसपास निर्मित किया गया है, जिससे ग्रामीण में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीमेंट संयंत्रों द्वारा नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

ब्लास्टिंग होना आम बात

अजय  उप प्रबंधक अंबुजा सीमेंट का कहना है कि संयंत्र के खदानों में ब्लास्टिंग होना आम बात है। यदि पत्थर के टुकड़े ग्रामीण इलाकों में जा रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसकी जानकारी मुझे नहीं

सुरक्षा प्रमुख अंबुजा सीमेंट संयंत्र का कहना है कि खदान एवं ग्रामीण इलाका पास में है जिसका कारण विस्फोटक के दौरान पत्थर शक्कर ग्रामीणों इलाकों में पहुंच रहे हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news