राजनांदगांव

नए जिले केसीजी-एमएमसी में भाजपा-कांग्रेस की सांगठनिक बंटवारे की तैयारी
06-Sep-2022 12:52 PM
नए जिले केसीजी-एमएमसी में भाजपा-कांग्रेस की सांगठनिक बंटवारे की तैयारी

नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, एआईसीसी चुनाव के बाद कांग्रेस से होगी घोषणा, भाजपा की नई सांगठनिक इकाई जल्द
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में राजनीतिक बंटवारे को लेकर भाजपा-कांग्रेस की तैयारी चल रही है। दोनों दल नए जिलों में मजबूत संगठन तैयार करने की दिशा में सलाह ले रहे हैं। दोनों जिलों की क्षेत्रीय नेताओं की अध्यक्ष की कुर्सी पर नजर है। प्रशासनिक बंटवारे के बाद राजनीतिक तौर पर भी राजनांदगांव जिले की इकाईयों का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाना तय है। ऐसे में राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय नेता अध्यक्ष समेत अन्य प्रमुख पद को हथियाने के लिए जोर मार रहे हैं।

एमएमसी जिले में सत्तारूढ़ कांग्रेस का नया अध्यक्ष को लेकर कई प्रमुख नाम सामने हैं। हालांकि यह तय है कि क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी की पसंद काफी मायने रखेगी। वहीं अंबागढ़ चौकी क्षेत्र से अध्यक्ष बनाने के लिए खुज्जी विधायक छन्नी साहू भी दांव खेल सकती है। समूचे एमएमसी जिले में कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर उठापटक शुरू हो गई है।

उधर भाजपा भी नई सांगठनिक इकाई बनाने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि भाजपा में भी अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के लिए अंबागढ़ चौकी से लेकर औंधी के क्षेत्रीय नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बीच केसीजी जिले में भी कांग्रेस-भाजपा की जिला इकाई को लेकर चर्चाएं चल रही है। जिला मुख्यालय होने से खैरागढ़ के कांग्रेसी नेताओं का अध्यक्ष को लेकर मजबूत दावा रहेगा।

छुईखदान क्षेत्र से भी अध्यक्ष बनने के लिए फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के नेताओं में अध्यक्ष  पद के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ी है। क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा की भूमिका नए अध्यक्ष को लेकर अहम होगी। भाजपा में भी केसीजी जिला का अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की लंबी सूची है। भाजपा की ओर से नया संगठन बनाने को लेकर एक फार्मूला तैयार करने की भी चर्चा है। फिलहाल अविभाजित राजनंादगांव के भाजपा के मौजूदा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ही दोनों जिलों की सांगठनिक गतिविधियों के मुखिया होंगे। कांग्रेस की ओर से नए संगठन का ऐलान एआईसीसी चुनाव के बाद किए जाने की संभावना जाहिर की जा रही है। ऐसे में दोनों जिलों में प्रमुख दल का सांगठनिक मुखिया बनने के लिए घमासान मचना तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news