राजनांदगांव

झांकी में शिवजी की बारात देखने उमड़ रहे भक्त
06-Sep-2022 3:20 PM
झांकी में शिवजी की बारात देखने उमड़ रहे भक्त

मोतीपुर स्कूल मैदान में लगा आनंद मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर।
मोतीपुर स्कूल मैदान में गणेशोत्सव पर इस बार अलग तरह का माहौल है। धार्मिक वातावरण के बीच यहां उत्सवी आनंद का भी लोग लुत्फ  उठा रहे हैं। युवा मित्र मंडल ने यहां गणपति बप्पा की प्रतिमा के साथ पहली बार स्वचलित स्थल झांकी भी सजाई है।

जिसमें भगवान शंकर की बारात की कहानी को जीवंत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। बारात में देवी-देवताओं व ऋषि मुनियों के संग भूत-पिशाच भी नृत्य करते देखे जा सकते हैं। यही झांकी नौ सितंबर की रात निकाली जाने वाली विसर्जन झांकी में भी प्रतिभागी के रूप में शामिल की जाएगी।

मैदान में प्रमुख आकर्षण बारात वाली झांकी के साथ ही आनंद मेला (मीना बाजार) भी है। तरह-तरह के झूले बच्चों के साथ युवा वर्ग को भी खूब आकर्षित कर रहे हैं। रंग-बिरंगी फैंसी लाइटों की रोशनी के बीच सजी दुकानों में शाम से रात तक भीड़ देखी जा सकती है। श्रमिक बहुल क्षेत्र में युवकों की इस पहल को हर दिन बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।

वहां आसपास क्षेत्र के इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। गणेशोत्सव में इस क्षेत्र में यह इकलौती स्वचलित स्थल झांकी है। दो वर्ष। तक कोरोना के कारण यह पर्व फीका था। यही कारण है कि इस बार युवकों ने लोगों को अनुकूल वातावरण देने झांकी का निर्माण किया है। इसे देखने हर दिन शहर से भी लोग पहुंच रहे हैं।

आनंद पर्व का रूप दे दिया
गणेशोत्सव पर स्थल व विसर्जन झांकी की परंपरा दशकों पुरानी है। समय-समय पर शहर के आउटर क्षेत्रों में भी इसी तरह का प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन मोतीपुर के उत्साही युवकों ने इस वर्ष गणेशोत्सव को आनंद पर्व का रूप दे दिया है। युवा मित्र मंडल के मार्गदर्शक लाला यादव, लल्लू यादव, अफजल खान व अध्यक्ष  शैंकी कामड़े ने बताया कि धर्म के साथ आनंद का वातावरण तैयार करने की मंशा से ही यह पहल की गई। इसमें हर वर्ग का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस वर्ष भी मित्र मंडल ने विसर्जन झांकी में सहभागिता निभाने का निर्णय किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news